दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन की ट्रेनें आज सुबह देर से चलीं, जिसके चलते कई लोग अपने दफ्तर देर से पहुंचे। हर बार की तरह सभी को लगा कि किसी तकनीकी समस्या के कारण ट्रेन लेट हो गई है, परंतु इस बार दिल्ली मेट्रो की ओर से चौंकाने वाली जानकारी दी गई है। दिल्ली मेट्रो का कहना है कि येलो लाइन पर बंदरों के आतंक की वजह से ट्रेनें लेट हो रही हैं। मेट्रो लाइन से बंदरों को सकुशल निकालने के बाद ट्रेन सेवा शुरू की गई।
बंदरों ने रोकी मेट्रो
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि केंद्रीय सचिवालय और कश्मीरी गेट के बीच येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) पर मेट्रो सेवाएं आज सुबह पांच बजकर 21 मिनट से आठ बजकर 59 मिनट तक बंद रहीं क्योंकि दिन बहुत भारी था। भारी संख्या में बंदरों का झुंड इस लाइन पर देखा गया था। मेट्रो बंदरों को कोई नुकसान न हो इसलिए मेट्रो सेवाएं बंद कर दी गईं। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद बंदरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
क्या घटना थी?
Yellow Line Update
Delay in services between Kashmere Gate and Central Secretariat.
Normal service on all other lines.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें? (@OfficialDMRC) April 27, 2023
बता दें कि डीएमआरसी ने सुबह 7 बजकर 43 मिनट पर ट्वीट किया कि कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच मेट्रो सेवा में देरी हो रही है। अन्य सभी लाइनों पर मेट्रो सामान्य रूप से चल रही है। ट्वीट के आते ही मेट्रो में सफर कर रहे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने ट्वीट किया कि हुडा सिटी सेंटर से केंद्रीय सचिवालय के बीच देरी। अनिल सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पिंक लाइन पर मेट्रो समय से चल रही है। उन्होंने लिखा कि उम्मीद है कि येलो लाइन पर समस्या का असर उस पर नहीं पड़ेगा। सुबह 9.10 बजे सेवाएं सामान्य हुईं।
इस साल मेट्रो को प्रभावित करने वाली कुछ घटनाएं
आपको बता दे कि 14 मार्च – ग्रीन लाइन पर मेट्रो का परिचालन एक घंटे प्रभावित 29 जनवरी – रेड लाइन पर करीब एक घंटे मेट्रो परिचालन प्रभावित 18 जनवरी – केबल चोरी के कारण मेजेंटा लाइन पर कालिंदी कुंज से ओखला पक्षी अभयारण्य के बीच मेट्रो परिचालन प्रभावित रहा। 9 जनवरी: शाम के व्यस्त समय में पिंक लाइन पर परिचालन एक घंटे के लिए प्रभावित रहा। 8 जनवरी- ब्लू लाइन पर करीब 40 मिनट तक परिचालन प्रभावित रहा।