ऑपरेशन कावेरी के तहत हिंसा प्रभावित सूडान से निकाले गए 360 भारतीयों का पहला जत्था वायुसेना के विमान से बुधवार को दिल्ली पहुंचा। इन भारतीयों को जेद्दाह (सऊदी अरब) के रास्ते भारत लाया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचने पर इन भारतीयों ने ‘भारत माता की जय’, ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ और ‘पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाए।
बुधवार को 360 भारतीयों को जेद्दाह पहुंचाया गया
आपको बता दें, एएनआई के मुताबिक, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने इन भारतीयों को जेद्दा एयरपोर्ट पर विदा किया। वहीं इससे पूर्व वायुसेना के दो विमानों ने 250 से ज्यादा भारतीयों को सुरक्षित जेद्दाह पहुंचाया था। मंगलवार को नौसेना के जहाज आईएनएस सुमेधा से 278 नागरिकों को जेद्दा लाया गया। इस तरह ऑपरेशन कावेरी के तहत करीब 530 भारतीयों को सूडान से सुरक्षित निकाल लिया गया है। सूडान से निकाले गए भारतीयों को जेद्दाह शहर में बनाए गए केंद्र में सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। आईएनएस सुमेधा के बाद भारतीयों का दूसरा और तीसरा जत्था बुधवार को वायुसेना के विमान सी-130जे से जेद्दा लाया गया हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी जानकारी
#OperationKaveri takes more steps forward.
Another 136 Indian Nationals have been moved to safety in Jeddah. They will come home soon. https://t.co/SglLEAc2yC pic.twitter.com/zN6MjHBadk
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 26, 2023
आपको बताते चले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पहले 121 लोगों को सी-130जे विमान से जेद्दा लाया गया, इसके बाद 135 लोगों को लाया गया। बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऑपरेशन कावेरी तेज गति से चल रहा है। सूडान में लड़ाकू सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच 72 घंटे के संघर्ष विराम के बाद भारत ने अपने नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया तेज कर दी है। आपको बता दें कि सूडान में 13 दिन से चल रहे संघर्ष में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इनमें एक भारतीय भी शामिल है। जब संघर्ष शुरू हुआ, तो यह बताया गया कि तीन हजार से अधिक भारतीय सूडान में फंसे हुए हैं।