Delhi News: बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को ऑपरेशन शीशमहल पर घेरा, बोले पहले बोलते थे गाड़ी नहीं लेंगे आज

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले की साज-सज्जा पर 44 करोड़ 78 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इस जानकारी के सामने आने के बाद बीजेपी पूरी तरह से सीएम केजरीवाल पर हमलावर है। ऑपरेशन शीश महल के बाद बीजेपी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल को घेरा। बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि ये वही केजरीवाल हैं जो कहते थे कि सरकार आई तो दो कमरे के मकान में रहेंगे। उनके साथ कोई सुरक्षा नहीं होगी और वह लग्जरी कार में नहीं चलेंगे और अब उन्होंने घर की मरम्मत पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसे महल का रूप दे दिया। हर ईंट कह रही है कि भ्रष्टाचार हुआ है। आज जब वह घर से निकलते हैं तो 28 गाड़ियों का काफिला चलता है। पंजाब पुलिस भी सुरक्षा में है। उनके पास 50 लाख से ज्यादा की कार है।

 

केजरीवाल है ठगी: बीजेपी

बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि केजरीवाल भी बिल्डिंग बायलॉज रूल का उल्लंघन कर रहे हैं। जब लोग कोरोना से पीड़ित थे तो उनके लिए बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं की जा रही थी और उस समय केजरीवाल अपने सरकारी बंगले पर मोटी रकम खर्च करने लगे। बीजेपी के हरीश खुराना ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए आप को खास पार्टी बताया। साथ ही कहा कि केजरीवाल के अब तक के घोटालों में एक और घोटाला जुड़ गया है। यह घोटालों की सरकार है। दिल्ली में ऐसा कोई नहीं बचा है जिसे केजरीवाल ने धोखा न दिया हो।

 

1 करोड़ के पर्दे

अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले की साज-सज्जा पर 44 करोड़ 78 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास में आठ लाख रुपए के पर्दे लगाए गए हैं। सीएम हाउस में लगाए गए कुल पर्दों पर एक करोड़ रुपए खर्च किए गए। आधिकारिक निवास पर संगमरमर वियतनाम से आयात किया गया था। इस डायर पर्ल मार्बल की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपए है। इस मार्बल की फिटिंग भी अलग तरीके से की जाती है।

 

AAP सांसद राघव चड्डा ने किया बीजेपी पर हमला

आपको बता दे कि AAP सांसद और पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि केजरीवाल जिस घर में रहते हैं, वह 1942 में बना था। 80 साल से भी ज्यादा पुराना था। घर के अंदर से लेकर बेडरूम तक छत से पानी टपक रहा था। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने ऑडिट किया। आप कहाँ तोड़ना चाहते हैं? पॉलिश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह बंगला निजी तो हैं नहीं, यह एक सरकारी बंगला है। दूसरे सीएम और पीएम से भी तुलना की जानी चाहिए। सीएम शिवराज के आवास पर चूने के पाउडर पर 20 करोड़ खर्च किए गए। पीएम मोदी का आवास बन रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 500 करोड़ रुपये है। यह रकम दोगुनी या इससे भी ज्यादा हो सकती है।