Delhi News: दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस जांच में जुटी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की धमकी के बाद हड़कंप मच गया हैं। मथुरा रोड स्थित डीपीएस को ई-मेल के जरिए बम की सूचना दी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और दमकल सेवा मौके पर पहुंची और स्कूल को खाली कराया गया। वहीं आपको बता दें कि यह धमकी अफवाह निकली हैं। दिल्ली पुलिस मेल करने वाले की तलाश कर रही है। वहीं स्कूल में बम होने की सूचना मिलते ही अभिभावक भी भयभीत होकर स्कूल पहुंच गये। अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से घर ले गए। इसके बाद पुलिस ने स्कूल में सर्च ऑपरेशन भी चलाया, परंतु उन्हें कुछ नहीं मिला।

 

मिली धमकी थी सिर्फ अफवाह 

बता दे कि डिफेंस कॉलोनी के एसडीएम गौरव सैनी ने बताया कि स्कूल में बम होने की सूचना अफवाह थी। घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। मेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। इससे पूर्व 12 अप्रैल को दिल्ली के एक स्कूल में बम की धमकी मिली थी। यह धमकी भी ई-मेल के जरिए ही भेजी गई थी। धमकी भरे ईमेल के बाद इंडियन स्कूल ऑफ डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र में हंगामा मच गया और डर के माहौल में पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया था। बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और बम की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने बताया था कि इस धमकी का मेल सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर मिला था।

 

पिछले साल 2022 में भी मिली थी धमकी

गौरतलब है कि इससे पहले नवंबर 2022 में भी राजधानी दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने का ईमेल प्राप्त हुआ था। स्कूल को मेल मिलते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। सावधानी के मद्देनजर सबसे पहले पूरे परिसर को खाली कराया गया। उसके बाद बम निरोधक दस्ते ने अपना अभियान शुरू किया। हालांकि स्कूल में कोई बम नहीं मिला। दक्षिण जिले के डीसीपी ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं कि यह किसकी शरारत है।