Delhi News: दिल्ली के कई इलाकों में नहीं आएगा पानी, इमरजेंसी के लिए करे डीजेबी के इन नंबरों पर संपर्क

दिल्ली के झंगोला गांव और होलम्बी कलां में जल आपात सुधार कार्य के चलते 26 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में आठ घंटे पानी नहीं मिलेगा। दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक से कई इलाकों में जलापूर्ति बंद रहेगी। इस दिन सुबह 6 बजे से 10 पानी की सप्लाई बंद रहेगी। आपात स्थिति में यहां रहने वाले लोग टैंकर के लिए होलंबी कलां जल आपात नंबर 9650291442, 9650300177 पर कॉल कर सकते हैं।

 

इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी

आपको बता दें कि दिल्ली के इन इलाकों में पानी सप्लाई नहीं होगी। जिस में बख्तावरपुर, झंगोला, तिग्गीपुर, मोहम्मदपुर, रमजानपुर, सिंघु, पल्ला, ताजपुर, अकबरपुर माजरा, अलीपुर, जिंदपुर, बकौली, खामपुर, बुधपुर, हामिदपुर गांव, होलंबी कलां, होलंबी खुर्द, खेड़ा कलां, खेड़ा खुर्द, नया बांस, मामुरपुर, पन्ना उद्यान, नरेला की अनधिकृत कॉलोनियां, नरेला की रेगुलराइज्ड कॉलोनियां, नरेला जेजे क्लस्टर, नरेला इंडस्ट्रियल एरिया, नरेला डीडीए एरिया मेट्रो विहार, होलंबी कलां गांव से लगते एरिया, नंगली पूना गांव, कादीपुर गांव, मुखमेलपुर गांव, इब्राहिम गांव, संत नगर, बुराड़ी, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, समयपुर गांव, बादली गांव, लिबासपुर गांव शामिल हैं।

 

सोनिया विहार प्लांट का उत्पादन बढ़ेगा

आपको बताते चले कि दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने सोमवार को सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सोनिया विहार प्लांट में पानी का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्लांट को अपग्रेड करने के निर्देश दिए। इससे प्लांट 5 एमजीडी अतिरिक्त पानी का उत्पादन करेगा। वर्तमान में इस संयंत्र से 142 एमजीडी पानी का उत्पादन किया जा रहा है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थित सोनिया विहार प्लांट से दक्षिण और पूर्वी दिल्ली को पानी की आपूर्ति की जाती है। सोमनाथ ने सोनिया विहार प्लांट के पास स्थित 1.5 एमजीडी क्षमता के रेनोवेशन कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने का भी निर्देश दिया। यमुना की सफाई को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए सोमनाथ भारती ने कहा कि बीजेपी यमुना पर गंदी राजनीति कर रही है।