दिल्ली की दिल्ली विकलांग पेंशन योजना और दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत, सरकार विकलांग नागरिकों और वृद्ध नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पेंशन देती है। अभी तक सभी नागरिकों को पेंशन संबंधी जानकारी लेने के लिए सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था, परंतु अब केजरीवाल सरकार पेंशन योजना से जुड़े लोगों को बड़ी सुविधा देने जा रही है।
पेंशन एप लॉन्च होगी
बता दें, दिल्ली में अब पेंशन धारकों को अपनी पेंशन की जानकारी लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। दिल्ली सरकार का समाज कल्याण विभाग एक मोबाइल ऐप लॉन्च कर रहा है, जिसके जरिए पेंशनभोगी घर बैठे ही अपनी पेंशन की पूरी स्थिति समझ सकेंगे। समाज कल्याण विभाग के अनुसार, वे हमेशा बुजुर्गों और विकलांगों के लिए पेंशन का इंतजार करते हैं, ताकि वे अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें। इसलिए वे अक्सर अपनी पेंशन की जानकारी लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते रहते हैं। ऐसे में बुजुर्गों और विकलांगों की इस समस्या के समाधान के लिए दिल्ली सरकार का समाज कल्याण विभाग जल्द ही पेंशन ऐप लॉन्च करेगा।
क्या मोबाइल ऐप बताएगा आपकी पेंशन कब आएगी?
गौरतलब है कि दिल्ली के बुजुर्गों और विकलांगों को घर बैठे पेंशन की जानकारी देने के लिए समाज कल्याण विभाग जल्द ही एक पेंशन एप लॉन्च करने जा रहा है। अब पेंशनभोगियों को मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे ही उनके स्मार्टफोन पर पेंशन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी। पेंशन किस दिन आएगी और कब तक आएगी इसकी जानकारी भी मोबाइल एप पर उपलब्ध होगी। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग दिल्ली के बुजुर्गों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हर जिले में एक समिति गठित करेगा। पेंशनरों की मदद के लिए हर जिले में जिला सुविधा सह शिकायत निवारण समिति का गठन किया जाएगा, जिसका काम घर-घर जाकर हर पेंशनर की मदद करना होगा।