Delhi News: डीजेबी के साथ करी सीएम अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक, दिल्ली की जनता को साफ पानी उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली जल बोर्ड के साथ अहम समीक्षा बैठक करी है। इस बैठक में सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों को दिल्ली के लोगों को साफ पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया हैं। जल बोर्ड के साथ हुई इस बैठक की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से साझा की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि आज दिल्ली जल बोर्ड की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई और अधिकारियों को जनता को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने का आदेश दिया और कहा कि पानी उपलब्ध कराने में किसी भी तरह की ढिलाई और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

गंदे पानी की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक अन्य ट्वीट में सीएम कार्यालय ने कहा कि गंदे पानी की शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए और वहीं इसका स्थाई समाधान निकाला जाएगा। डब्ल्यूटीपी और प्राथमिक यूजीआर में खराब फ्लो मीटर को तत्काल प्रभाव से ठीक किया जाए ताकि सरकार को पानी की उपलब्धता और आपूर्ति की जानकारी रहे।

 

450 से अधिक जगहों पर लगे हैं आरओ सिस्टम : सीएम

आपको बताते चले कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुल 450 से अधिक स्थानों को आरओ सिस्टम लगाने के लिए चिन्हित किया गया था, इस कार्य में ढिलाई देखी जा रही है, जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सख्त हिदायत दी कि इस कार्य को गंभीरता से और शीघ्रता से किया जाए। जाओ, यह जल्द ही खत्म हो जाएगा

 

राजधानी में मंडराया जल संकट

गौरतलब है कि बीते दिनों मार्च महीने में ही यमुना का जलस्तर घटने के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट की समस्या देखी जा रही है। गर्मी की शुरुआत में ही राजधानी के कई इलाकों में जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित होना बड़ी चुनौती है। दूसरी ओर यमुना नदी का घटता जलस्तर गंभीर संकट की ओर इशारा कर रहा है। अब देखना होगा कि सीएम केजरीवाल द्वारा की गई समीक्षा बैठक के बाद धरातल पर इसका कितना सकारात्मक परिणाम देखने को मिलता है।