आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड के बहुत से केस सामने आते हैं, जिनमें हम पैसे आदि के फ्रॉड के बारे में सुनते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए जो खबर लेकर आए उसमें ऑनलाइन फ्रॉड पैसे का नहीं है बल्कि अपनी वास्तविक पहचान का है।
दरअसल यह मामला दिल्ली के एक शातिर बदमाश का है, जिसने स्पेनिश एक्टर ‘मनु रियो’ की प्रोफ़ाइल पिक्चर का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम पर एक फेक अकाउंट बनाया और चांदनी चौकी की एक लकड़ी को अपने जाल में फंसा लिया। लड़की को अपने जाल में फंसाने के बाद, इस बदमाश ने उसकी पर्सनल तस्वीरें वायरल करके उनसे पैसे की मांग की।
हालाकि पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस से इस बदमाश को पकड़ लिया है। पुलिस ने इस बदमाश के 2 मोबाइल, 3 सिम कार्ड और मैमरी कार्ड जब्त कर लिया है। दिल्ली के साइबर नार्थ के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि, जो लकड़ी इस बदमाश के जाल में फसी है वो चांदनी चौक की है, जो 25 साल की है और नोएडा में बीपीओ में काम करती है।
ये लड़की इस बदमाश से इंस्टाग्राम पर मिली थी। जहां पर वह इस बदमाश की प्रोफाइल पर स्पेनिश एक्टर ‘मनु रियो’ की पिक्चर लगी देख उसकी दोस्त बन गई। क्योंकि उस बदमाश ने खुद को मनु रियो बताया था।कुछ समय बाद दोनों की दोस्ती गहरी हो गईं और लड़की ने अपनी पर्सनल फोटोज इस बदमाश को शेयर कर दीं।
जिसके बाद से अचानक उस बदमाश का बिहेवियर बदल गया। और वह सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगा। जब लडकी ने बदमाश को पैसे नहीं दिए तो, बदमाश ने एक पर्सनल फोटो का इस्तेमाल करके फर्जी आईडी बनाकर युवती से शेयर की।
जिससे लड़की ने तंग होकर पुलिस से संपर्क किया और साइबर नॉर्थ में 8 अक्टूबर को बदमाश के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई। इस एफआईआर पर एसीपी धर्मेंद्र कुमार की देखरेख में एक सर्च ऑपरेशन किया गया। जिसमें इंस्पेक्टर पवन तोमर, संदीप श्रीवास्तव, एसआई ऋचा, लेडी हेडकांस्टेबल सोनिका, पंकज और उमेश ने छानबीन शुरू की।
जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के रजिस्ट्रेशन के दौरान इस्तेमाल किए गए आईपी एड्रेस और मोबाइल नंबर निकलवा लिए और आईपी एड्रेस आगे मोबाइल ऑपरेटरों को भेजे गए,वहा से उन्हें आईएमईआई नंबर मिला और फिर आरोपी के बारे में पता लगा लिया।
बता दें कि यह बदमाश 22 साल का अब्बूजर रहमान है। जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि,जब उसने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया था,तब उसके फॉलोअर्स बहुत कम थे।
लेकिन बाद में उसने गूगल से प्रसिद्ध स्पेनिश अभिनेता, ‘मनु रियोस’ की तस्वीरें डाउनलोड कीं। और अपनी प्रोफाइल पर लगा ली।जिसके बाद से उसके फॉलोअर बढ़ने लगे बढ़े।