Delhi Corona News: खुशखबरी! दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट, रविवार को आए 948 नए केस

देश की ताजनगरी दिल्ली में अब कोरोना के मामलों में गिरावट आकी जा रही है। राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 948 नए मामले सामने आए जबकि दो संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,33,372 गई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 26,597 हो गई है। राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर 25.69 फीसदी दर्ज की गई है। दिल्ली में COVID-19 रोगियों के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कुल 7,973 बिस्तरों में से 370 वर्तमान में भरे हुए हैं।

 

106 नए केस मिले नोएडा में

बता दे कि नोएडा में रविवार को कोरोना के 106 नए मामले दर्ज किए गए। दूसरी तरफ़ 140 मरीज स्वस्थ हुए। नोएडा में अभी 721 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 28 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को ईद की छुट्टी होने के कारण जांच की संख्या कम रही। नोएडा में शनिवार को सिर्फ 979 सैंपल की जांच हो सकी। नोएडा में नए मरीज मिलने के मामले में उनके संपर्क में आए 12-15 लोगों की भी जांच की जा रही है। अस्पताल में भर्ती कोई भी मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं है। वहीं बीच-बीच में मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है।

 

कोरोना के 63 नए मामले सामने आए फरीदाबाद में

वहीं फरीदाबाद में रविवार को कोरोना के 63 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही फरीदाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 753 पहुंच गई है। इनमें से 741 मरीजों का इलाज घर पर चल रहा है, वहीं 12 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रविवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक फरीदाबाद में पॉजिटिव रेट 12.83 फीसदी बना हुआ हैं। रविवार को फरीदाबाद में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 129 रही।

 

गुरुग्राम में 316 नए मामले

बात करे गुरुग्राम में भी रिकवरी रेट बढ़ने से संक्रमण दर में कमी आई है। गुरुग्राम में पिछले 24 घंटे के दौरान 316 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, 416 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीज 2631 हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 13.13 फीसदी पर पहुंच गया है। शनिवार को यह दर 16.18 फीसदी थी। एक दिन पहले शनिवार को गुरुग्राम में कोरोना के 466 मरीज मिले थे। इस बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें संक्रमण से बचाव पर चर्चा हुई।