गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है। हिट एक्शन प्लान के तहत स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। उत्तर रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी, कटरा, कालका-शिमला और जम्मूतवी-उदयपुर सिटी के बीच समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। सेंट्रल रेलवे ने वाराणसी, दानापुर और गोरखपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
गर्मी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 04053/04054 आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व एसी एक्सप्रेस 40 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन 24 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। ट्रेन संख्या 04053 आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर सोमवार और गुरुवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 04054 उधमपुर-आनंद विहार टर्मिनल प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। इसी तरह श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा रिजर्व स्पेशल 22 फेरे लगाएगी। 24 अप्रैल से 2 जुलाई तक चलने वाली ट्रेन 04672 श्री माता वैष्णो कटरा-नई दिल्ली रिजर्व स्पेशल प्रत्येक रविवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 04671 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो कटरा रिजर्व स्पेशल प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
रेलवे ने पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटन के लिए 04505/04506 कालका-शिमला-कालका अनारक्षित मेल एक्सप्रेस स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन कुल 138 फेरे लगाएगी। 04505 कालका-शिमला अनारक्षित मेल एक्सप्रेस 23 अप्रैल से 30 जून तक प्रतिदिन चलेगी। वापसी दिशा में 04506 शिमला-कालका 24 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रतिदिन चलेगी। 04656/04655 जम्मू तवी-उदयपुर सिटी-जम्मू तवी गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल कुल 20 फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 04656 जम्मू तवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। इसी प्रकार 04655 उदयपुर सिटी-जम्मू तवी गरीब रथ प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।