देश-दुनिया की सबसे बड़ी क्लाइमेट क्लॉक जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने के लिए शनिवार को देश के लोगों को जागरूक करेगी। यह घड़ी दुनिया के औसत तापमान को डेढ़ डिग्री तक बढ़ाने में बचा हुआ समय बताएगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम (Indira Gandhi Indoor Stadium) में होने वाले कार्यक्रम में इसे प्रदर्शित किया जाएगा।
विभिन्न मुद्दों पर जलवायु परिवर्तन के प्रति लोगों को आगाह करेगा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इसके बाद फाउंडेशन देशभर में क्लाइमेट वॉच के जरिए मोहल्लों, चौराहों पर पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के प्रति लोगों को आगाह करेगा। यह घड़ी बताएगी कि दुनिया के औसत तापमान को 1.5 डिग्री वार्मिंग मार्क तक पहुंचने में कितना समय बचा है। इस पहल के तहत अटल इनोवेशन मिशन और एनर्जी स्वराज फाउंडेशन मिलकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। इसमें पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी अन्य संस्थाएं भी शामिल होंगी।
ग्लोबल वार्मिंग दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है
ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए पूरी दुनिया काम कर रही है। क्योंकि, यदि तापमान बढ़ता है, तो पूरी दुनिया के सामने स्वास्थ्य, आजीविका, खाद्य सुरक्षा, जल आपूर्ति, मानव सुरक्षा और आर्थिक विकास के लिए जोखिम बढ़ जाएगा। इससे फसल की उपज प्रभावित होगी साथ ही पोषण की गुणवत्ता भी कम होगी।