Delhi Corona Update: राजधानी में कोरोना का मामलों में आई कमी, सामने आए 1603 केस; 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत

देश की ताजनगरी दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली में गुरुवार को 1600 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में संक्रमण दर 26 फीसदी से ऊपर दर्ज की गई। राजधानी में गुरुवार को 19 अप्रैल के मुकाबले कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। ताजनगरी दिल्ली में कुल 1603 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 24 घंटे के दौरान 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई। खास बात यह है कि दिल्ली में बुधवार को 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर भी 28 फीसदी से ऊपर दर्ज की गई।

 

मंगलवार को मरीजों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी

आपको बता दें कि बुधवार को 24 घंटे में 1767 कोरोना मरीज सामने आए हैं। बड़ी बात ये है कि दिल्ली में कोरोना के 6 मरीजों की मौत हो गई थी। 19 अप्रैल को संक्रमण दर 28.63 प्रतिशत थी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में मंगलवार के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 1537 नए मामले सामने आए।

 

नोएडा में भी कोरोना के 110 मामले मिले

वहीं अगर एनसीआर की बात करें तो नोएडा में आठ बच्चों समेत 110 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, 144 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मरीज घटकर 705 हो गए हैं। निजी व सरकारी कोविड अस्पतालों में 34 मरीज भर्ती हैं। वहीं, 671 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। पिछले 24 घंटे में 2269 संदिग्धों की जांच की गई है। जिले में अब तक संक्रमण से 491 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

रोग प्रतिरोधक क्षमता को चकमा दे रहा नया वायरस

आपको बता दें कि जिन लोगों को वैक्सीन से ही वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता मिली है, संक्रमण का यह नया वैरिएंट उस प्रतिरोधक क्षमता को चकमा देकर उन्हें संक्रमित करने की क्षमता रखता है। ऐसे में यह वायरस उन लोगों के लिए अभी नया है जो अब तक संक्रमित नहीं हुए हैं और दूसरे बीमार लोगों के लिए यह वायरस खतरनाक होता जा रहा है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। खासकर दिल की बीमारी, कैंसर, टीबी, किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और जैसे ही उन्हें कोविड होता है, उनकी परेशानी बढ़ जाती है। डॉक्टरों ने ऐसे लोगों से कोरोना को हल्के में नहीं लेने की अपील की है, परंतु घबराने की भी जरूरत नहीं है। किंतु सावधानी की जरूरत है।