Delhi Apple Retail Store: दिल्ली के साकेत में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने किया रिटेल स्टोर का उद्घाटन, इस जगह के फैन हुए टीम कुक 

भारत में प्रीमियम कंपनी एपल के लिए आज का दिन खास है। आज कंपनी के सीईओ टिम कुक ने 7 साल बाद अपनी भारत यात्रा के दौरान ऐपल का दूसरा आधिकारिक रिटेल स्टोर खोला है। कंपनी का पहला रिटेल स्टोर दिल्ली से 2 दिन पहले मुंबई में खुला। यह वह मौका था, जिसका यूजर्स घंटों सांसें रोके इंतजार कर रहे थे। हालांकि, स्टोर खुलने से पहले ही राजधानी दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल के बाहर यूजर्स का जमावड़ा लग गया।

 

साकेत स्टोर मुंबई स्टोर से कितना अलग है?

आपको बता दे, दिल्ली के साकेत में खुला एप्पल का दूसरा स्टोर मुंबई में खोले गए स्टोर से आकार में छोटा है। साकेत स्टोर में 70 से ज्यादा टीम मेंबर्स की सुविधा होगी। कंपनी के इस स्टोर के लिए 18 राज्यों से विशेषज्ञों का चयन किया गया है। खास बात यह है कि विशेषज्ञों को 15 से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान है।

 

दिल्ली की इस जगह के दीवाने हो गए हैं टिम कुक!

एपल के सीईओ टिम कुक एपल स्टोर की लॉन्चिंग के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। यहां आते ही दिल्ली के इस इलाके ने उनका ध्यान खींचा। क्या आप जानते हैं कि दिल्ली की कौन सी जगह के टिम कुक दीवाने हो गए।

 

टिम कुक लोदी आर्ट्स डिस्ट्रिक्ट के प्रशंसक बन गए हैं

ऐपल के सीईओ कुक ने आज अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा- यह जगह शानदार है। यह स्थान दिल्ली – लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट है। टिम कुक ने लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट में बनाए गए कला के अद्भुत कार्यों की प्रशंसा की और St+Art India Foundation और उन्हें बनाने वाले कलाकारों की सराहना की।

 

एप्पल स्टोर में क्या होगा खास

आपको बता दें, कंपनी के इस स्टोर में यूजर्स को पहले स्टोर की तरह सभी प्रोडक्ट्स मिलेंगे। आईफोन के अलावा एपल यूजर्स एपल वॉच, मैक और कई अन्य प्रोडक्ट की खरीदारी कर सकेंगे। अच्छी बात यह है कि इन स्टोर्स में यूजर्स के लिए प्रोडक्ट एक्सपर्ट मौजूद होंगे। उपयोगकर्ता खरीद से पहले उत्पाद के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। मालूम हो कि टिम कुक एक दिन पहले ही दिल्ली में स्टोर खोलने दिल्ली पहुंचे थे। स्टोर खोलने से पहले वे राजधानी में अलग-अलग जगहों पर जाकर भारत की संस्कृति से रूबरू हो रहे थे।