महिलाओं की तरह दिल्ली सरकार भी दिल्ली में पंजीकृत लाखों निर्माण श्रमिकों को डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दे सकती है। इस विषय में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने श्रम विभाग को डीटीसी से बात कर इसकी संभावना तलाशने का निर्देश दिया है। अगर ऐसा संभव हुआ तो दिल्ली सरकार बस पास के बदले डीटीसी को एक निश्चित शुल्क देगी ताकि उसे कोई आर्थिक नुकसान न हो।
श्रमिकों के लिए बस पास लाने को तैयारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे हर मजदूर को मुफ्त बस पास उपलब्ध कराने की संभावना तलाशें। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों से डीटीसी से बात करने को कहा है कि क्या सरकार मजदूरों की ओर से बस पास के लिए कुछ शुल्क दे सकती है, ताकि वे बसों में मुफ्त यात्रा कर सकें। ऐसा करने से डीटीसी को राजस्व भी मिलेगा और श्रमिकों को मुफ्त बस पास भी मिलेंगे। हम इन पंजीकृत श्रमिकों को अपना बस पास लेने के लिए तैयार कर सकते हैं। कई श्रमिकों को उपलब्ध योजनाओं के बारे में पता भी नहीं है।
श्रम विभाग के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल ने की बैठक
वहीं आपको बता दें कि इसके अलावा वकीलों की तरह निर्माण श्रमिकों को भी सामूहिक जीवन बीमा की सुविधा मिल सकती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विभाग से इसका आकलन करने को कहा है। बुधवार को श्रम विभाग के साथ बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल ने निर्देश दिया कि श्रम विभाग धन का सकारात्मक और प्रभावी उपयोग करे ताकि सभी पंजीकृत श्रमिकों को लाभ मिल सके।