Delhi News: मनीष सिसोदिया की पत्नी बीमार हैं, तब भी वह प्रचार प्रसार करते थे: ईडी 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शराब नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत को लेकर 12 अप्रैल बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। मनीष सिसोदिया की पत्नी के स्वास्थ्य संबंधी दलील पर ईडी ने कहा कि वह व्यक्ति जिसके पास 18 विभाग हैं और जो चुनाव प्रचार के लिए देश भर में घूम रहा है। ऐसे में उसकी पत्नी की देखभाल दूसरे लोग करते थे।

 

मनीष सिसोदिया मनी लांडरिंग के मामले में मुख्य साजिशकर्ता

आपको बताते चले कि इसी के साथ ईडी की दलील खत्म हुई। बचाव पक्ष की सुनवाई 18 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 2 बजे होगी। सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। ऐसे में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच कर रहा है। ईडी ने यह भी कहा कि सिसोदिया शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के मुख्य साजिशकर्ता हैं। इसके साथ ही जब जांच एजेंसी ने कोर्ट को मुकदमों से जुड़ी डायरी दिखाई तो सिसोदिया के वकील ने कहा कि यह केस से जुड़ा है, इसलिए हमें डायरी भी देखनी होगी।

 

बीती सुनवाई में क्या हुआ था?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछली सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से कहा था कि मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जांच बेहद महत्वपूर्ण चरण में पहुंच रही है। जहां मनीष सिसोदिया की ओर से पेश वकील ने कहा था कि ईडी के पास इस संबंध में कोई सबूत नहीं है, वहीं आप नेता सिसोदिया के वकील ने कहा था कि उनके घर और गांव में छापेमारी की गई परंतु कुछ नहीं मिला। शराब नीति को कई जगह से मंजूरी मिली। एलजी वीके सक्सेना भी इसमें शामिल थे लेकिन हमारे बारे में ही जांच चल रही है। हमने कभी किसी गवाह को डराने की कोशिश नहीं की और ना ही मनीष सिसोदिया के परिवार के किसी सदस्य के बैंक खाते में पैसा गया।