भारत की सड़कों की हालत अब कैसी हो गई हैं। यह बात तो हम सभी जानते हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय सड़क कोष से दिल्ली को 1500 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। गडकरी ने धौलाकुआं को आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-3 से जोड़ने वाली सड़क के सौंदर्यीकरण से संबंधित परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि 1500 करोड़ रुपये की राशि से राजधानी की सड़कों को जाम मुक्त और दुर्घटना मुक्त बनाने में सहायता मिलेगी। नितिन गडकरी ने कहा कि इस सड़क के सौंदर्यीकरण ने राजधानी दिल्ली की तस्वीर बदल दी है। अब लोग रात में इसी सड़क के किनारे खड़े होकर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। आगामी दिनों में उनका मकसद राजधानी दिल्ली को साफ और प्रदूषण मुक्त बनाना है।
सड़क से निकला 200 ट्रक कचरा
बता दे कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि जी-20 बैठक को ध्यान में रखते हुए धौला कुआं को आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 से जोड़ने वाली यह आठ किलोमीटर लंबी सड़क राजधानी दिल्ली की महत्वपूर्ण सड़क है। जब इस सड़क की सफाई की गई तो यहां से करीब 200 ट्रक कचरा निकला। अब राजस्थान से और मूर्तियां और फव्वारे आ रहे हैं, जिन्हें धीरे-धीरे लगाया जाएगा। ताजनगरी दिल्ली अब जी-20 जैसे बड़े आयोजन के लिए हमेशा तैयार है।
सुंदरता कैसे बढ़ी
आपको बताते चले कि सड़क के दोनों तरफ़ हरियाली विकसित हो गई थी। यहां किनारों पर फव्वारे, कलाकृतियां भी लगाई गई हैं। दीवारों को बेंच, रंगीन रोशनी, स्क्रॉलिंग स्क्रीन और एलईडी से भी सुसज्जित किया गया था। सफेद संगमरमर के छह छोटे शेर स्थापित किए गए थे। हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर गुलाबी बलुआ पत्थर के दो बड़े हाथी रखे गए थे। तिरंगा और गांधी जी का चरखा लगाया गया। सड़क के किनारे 600 लालटेन लगाए गए थे। कार्यक्रम में एयरपोर्ट से सटे मेहरम नगर गांव की महिलाएं पहुंचीं और एलजी के समक्ष अपनी मांग रखते हुए कहा कि उनके गांव में पार्क की सुविधा नहीं है। इस पर उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया कि सड़क किनारे हरित क्षेत्र में पार्क विकसित किया जाएगा।