Delhi News: वीडियो कॉल पर महिला ने करा अश्लील काम और बना लिया वीडियो, बैंक अधिकारी से ठगे 11,93,000 रुपये 

आज कल के दिनों में अश्लील वीडियो दिखाकर ठगी के मामले लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। ठगों ने दिल्ली के एक बैंक अधिकारी का वीडियो बना लिया और उससे 12 लाख रुपये की रंगदारी ले ली। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि 25 वर्षीय एक व्यक्ति को एक व्यक्ति से उसके निजी वीडियो लीक करने की धमकी देकर लगभग 12 लाख रुपये वसूलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग

आपको बता दें कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) अक्षत कौशल ने कहा कि आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी अब्दुल के रूप में हुई है। पीड़िता, एक बैंक प्रबंधक, ने 23 मार्च को पुलिस से शिकायत की थी कि किसी ने उसके कपड़े उतारने का वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद उसे लगभग 12 लाख रुपये देने के लिए मजबूर किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शख्स की शिकायत के मुताबिक उसने करीब एक महीने पहले फेसबुक पर एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की थी और उससे बातचीत शुरू की थी। महिला ने उससे यह कहते हुए कुछ पैसे मांगे कि उसे इसकी तत्काल आवश्यकता है और पीड़िता ने उसे 3000 रुपये दिए। 19 मार्च को युवक को महिला का एक वीडियो कॉल आया और कॉल के दौरान उसने अपने कपड़े उतार दिए।

 

पीड़ित से 11,93,000 रुपये वसूले

वहीं दूसरे दिन, पीड़िता को एक व्यक्ति का फोन आया जिसने कहा कि वह एक पुलिस अधिकारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस वीडियो के जरिए अब्दुल बैंक अधिकारी से ठगी करने लगा। पुलिस ने बताया कि वीडियो डिलीट करने के बहाने फोन करने वाले ने पीड़िता से 11,93,000 रुपये वसूले। अपनी गिरफ्तारी के बाद, अब्दुल ने खुलासा किया कि वह अपने जीजा के साथ लोगों को व्हाट्सएप वीडियो कॉल करता था और दूसरे मोबाइल फोन से नग्न महिलाओं के वीडियो चलाता था। पुलिस ने कहा कि वे पीड़ित को ऐसा करने के लिए उकसाते थे और फिर वीडियो कॉल रिकॉर्ड करते थे और वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर उससे पैसे वसूलते थे। पुलिस ने कहा कि उन्होंने सिम कार्ड और मोबाइल फोन पश्चिम बंगाल से खरीदे थे।