दिल्ली की इन मार्केट से सस्ते में करे शॉपिंग, यहां देखे मार्केट की लोकेशन

आज के फैशन भरे दौर में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे शॉपिंग करना पसंद न वो भी सस्ते दामों में। अगर महिलाओं की बात करें तो वह शॉपिंग करने में पुरुषों से भी ज्यादा आगे होती है। उनका बस चले तो वह सारा दिन बाजार में ही बैठी रहे और ट्रेंडी कपड़े खरीदती रहे। ताकि वे अपने दोस्तो से सामने स्टाइल मार सके।

इसी फैशन के दौर को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी मार्केट की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां से आप सस्ते दामों में सिर्फ कपड़े ही नही बल्कि बहुत कुछ ख़रीद सकते हैं।

सरोजिनी नगर मार्केट

दिल्ली की फेमस सरोजिनी नगर मार्केट के बारे में आप सबने ही सुना होगा। दिल्ली की ये मार्केट शॉपिंग करने के लिए महिलाओं की पहली पसंद होती है। इस मार्केट में महिलाओं को अलग-अलग ब्रांड के कपड़े बेहद सस्ते दामों मे मिल जाते हैं।

करोल बाग

इस मार्किट में आपको शादियों के लिए ज्वेलरी, कपड़े और कॉस्मेटिक्स सब कुछ सही रेट में मिल जाएगा।कपड़ों की खरीदारी के लिए करोलबाग का बाजार काफी मशहूर है। इसी के साथ ही करोल बाग़ की मार्केट में शादियों की शॉपिंग के लिए भी खूब लोग आते हैं।

नेहरू प्लेस

दिल्ली का ये बाजार सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के लिए जाना जाता है। यहां पर रविवार के दिन लोगो की काफी भीड़ रहती है। इसी के साथ यहां पर इलेक्ट्रॉनिक सामान बेहद कम दामों में मिल जाता है।

खान मार्केट

खान मार्केट दिल्ली की फेमस मार्केट में से एक है। यहां से आप ब्रांडेड कपड़े, किताबें बेहद कम दामों में ख़रीद सकते हैं। इसी के साथ रविवार के दिन यहां खरीदारी के लिए लोगों की भीड लगी रहती हैं।

नई सड़क

ये मार्केट चांदनी चौक की गलियों में स्थित है।यह मार्केट किताबों के लिए जानी जाती है।इस बाजार में कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबे बेहद कम दामों में मिल जाती है।