कुछ दिन बाद दिवाली का त्यौहार आने वाला है, ऐसे मे आप अपने घर के लिए खरीदारी करने की सोच रहे तो ये खबर आपके बड़े ही काम की है। क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसी जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां से आप सस्ते में दिवाली के लिए शॉपिंग कर सकते हैं।
पहाड़गंज मार्केट
ये मार्केट नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास स्थित हैं, यहां पर चमड़े का सामान आपकों सस्ते दामों पर मिल जाएगा। इसके साथ ही यहां से आप सस्ते चांदी के गहने खरीद सकते हैं। चांदी के गहने के अलावा आप यहां से दिवाली के लिए डिजाइन किए गए दीये, मिट्टी के बर्तन और सुगंधित मोमबत्तियां खरीद सकते हैं वो भी सस्ते में। बता दें कि यह मार्केट आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए भी फेमस है।
भागीरथ पैलेस मार्केट
भागीरथ पैलेस मार्केट दिल्ली के मशहूर बाजार चांदनी चौक की गलियों में स्थित है। इस मार्केट से आप दिवाली के त्योहार के लिए झालर व डेकोरेटिव लाइट्स का सामान खरीद सकते है।इस मार्केट में आपको घर की सजावट का हर सामान सही दाम में आसानी से मिल जाता है। जो एलईडी लाइट अन्य दुकान में 300 से 500 रुपये में मिलती है, वो इस मार्केट में 100 से 150 रुपये में मिल जाती है।
लाजपत नगर
लाजपत नगर दिवाली पर कपड़ो की खरीदारी करने के लिए दिल्ली की बेस्ट मार्केट में से एक है। यहां पर आपको डिजाइनर और न्यू ट्रेंडी कपड़े आसानी से किफायती दाम पर मिल जाते हैं। इस मार्केट में आपको मशहूर डिजाइनर्स के कपड़ों की डुप्लीकेट कॉपी आसानी से मिल जाते हैं। जोकि देखने में बिल्कुल असली लगते हैं।
दरियागंज मार्केट
इस मार्केट में लड़कियों की सुंदर ज्वेलरी मिलती है।जो लड़कियों के लुक को और निखार देती है। इसके साथ ही आप यहां से कपड़े और जरूरत का अन्य सामान भी सही दाम पर खरीद सकते हैं।