राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2025 के बाद कूड़े के पहाड़ नहीं दिखेंगे। जिसे भी क्रेडिट लेना हो ले सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया है और हम इसे हर कीमत पर हासिल करेंगे। तीनों कचरा पहाड़, भलस्वा, गाजीपुर और ओखला में जनता के लिए आधुनिक खेल केंद्र और पार्क बनाए जाएंगे। ये विचार पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी के हैं। मनोज तिवारी मंगलवार को यह बात मीडिया समूहों को दी और उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी अपने विचार व्यक्त किए।
दिल्ली होगी कचरा मुक्त: मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आज देश में जिस गति से विकास हो रहा है और केंद्र सरकार का फोकस साफ-सफाई पर है। दिल्ली इस मामले में पिछड़ रही है। कूड़े के पहाड़ से जनप्रतिनिधियों का सिर शर्म से झुक जाता है। इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि वह दिल्ली के लोगों को कचरा मुक्त करेंगे। भविष्य में कूड़ा निस्तारण के लिए छोटे-छोटे केंद्र बनाए जाएंगे, जहां कॉलोनी स्तर पर ही कूड़ा निस्तारण किया जा सकेगा।
बिजली के साथ गैस भी बनेगी
आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने बताया कि तेहखंड में कचरे से बिजली बनाने का प्लांट लगाया जा रहा है। इसके अलावा कचरे से गैस बनाने का कार्य भी प्रगति पर है। इस गैस से कारें चलेंगी, हालांकि शुरुआत में ऐसे वाहनों की कीमत अधिक होगी, परंतु धीरे-धीरे जब कई इलाकों में गैस केंद्र स्थापित होंगे, तो लोग बायो गैस वाहन खरीदने के लिए प्रेरित होंगे। इसके अलावा कचरे से निकलने वाली निष्क्रिय सामग्री का भी सड़क निर्माण में उपयोग किया जा रहा है।
मुझे जहां भी मौका मिलेगा मैं काम करूंगा
आपको बताते चले कि केंद्र की राजनीति पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि जहां काम करने का मौका मिलेगा, वहीं काम करूंगा। राजधानी दिल्ली के राष्ट्रपति के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद इस बात की खूब चर्चा थी कि मनोज तिवारी केंद्र में अहम भूमिका निभाएंगे, परंतु ऐसा हो नहीं सका। वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि सभी को मौका मिलना चाहिए और उन्हें विश्वास है कि सचदेवा संगठन को मजबूत करेंगे।