Delhi Dog Attack: पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, कुत्ते के काटने की वजह से ही हुई दोनों भाइयों की मौत

बीते महीने यानी की मार्च में दिल्ली के वसंत कुंज दक्षिण इलाके में कुत्ते के काटने से दो सगे भाइयों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। करीब एक महीने से ज्यादा समय के बाद दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें दोनों की मौत का कारण कुत्ते का काटना बताया जा रहा है। खबर के मुताबिक दोनों भाइयों की मौत कुत्ते के काटने से हुई है।

 

कुत्ते का काटना मौत का कारण

आपको बता दे कि इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह शुरुआती जांच रिपोर्ट हैं। अब दोनों शवों का विसरा जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सफदरजंग अस्पताल के डॉ. मनीष कुमाथ, डॉ. मोनिका प्रधान कार और डॉ. आलोक कुमार मौर्य ने तैयार किया है। जिस में बताया गया हैं कि कुत्ते के काटने से आदित्य के शरीर पर 19 से ज्यादा गहरे घाव हो गए थे। वहीं, उसके भाई आनंद के शरीर पर 17 से ज्यादा गहरे घाव मिले हैं। इसके अलावा कई जगहों पर सतही चोट के निशान भी मिले हैं।

 

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि पिछले 10 मार्च को सात वर्षीय आनंद को कुत्तों ने मार डाला था, जबकि दो दिन बाद 12 मार्च को पांच वर्षीय भाई आनंद को भी कुत्तों ने काट कर मार डाला था। 10 मार्च को वसंत कुंज साउथ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। करीब दो घंटे के बाद पुलिस को आनंद का शव जंगल में मिला। बच्ची के शरीर पर कुत्ते के काटने के निशान थे और कई अंग बुरी तरह से कटे हुए थे। इसके बाद 12 मार्च को आनंद के भाई आदित्य का भी शव क्षत-विक्षत हालत में उसी स्थान पर मिला था। पीड़ित परिवार मूल रूप से प्रयागराज के गोसाई नगर का रहने वाला है। बच्चों के पिता मानसिक रूप से बीमार हैं और मां पार्लर में काम करती है।