Delhi Mayor Election : दिल्ली मेयर चुनाव की लहर चली, 12 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना

एक बार फिर दिल्ली मेयर चुनाव का जाल बिछा दिया गया है। आपको बता दे संभावना जताई जा रही है कि आगे होने वाले मेयर चुनाव की अधिसूचना 12 अप्रैल मंगलवार को जारी होगी। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 18 अप्रैल को समाप्त हो सकती है और मेयर चुनाव 26 अप्रैल को हो सकता है। 

 

आप की शैली ओबेरॉय ने जीता था मेयर का चुनाव

आधिकारिक सूत्रों ने 3 अप्रैल को कहा था कि निवर्तमान मेयर शैली ओबेरॉय नए मेयर के चुने जाने तक पद पर बनी रहेंगी। अधिकारियों ने बताया था कि दिल्ली में मेयर का नया चुनाव अंतिम अप्रैल तक हो सकता है। आपको बता दे, 22 फरवरी को आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद ओबेरॉय को दिल्ली का मेयर चुना गया था। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रेखा गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हराया। शैली ओबेरॉय को कुल 266 वोटों में से 150 वोट मिले, वही रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले थे।

 

हर साल बदलते है मेयर

 

आपको बता दे, चौथे प्रयास में दिल्ली को अपना मेयर मिल गया था क्योंकि मनोनीत सदस्यों के लिए मतदान के अधिकार को लेकर हंगामे के बीच पहले के प्रयास ठप हो गए थे। आपको बता दें कि दिल्ली को हर साल वित्तीय वर्ष खत्म होने के बाद नया मेयर मिलता है। राजधानी में मेयर का पद एक वर्ष के लिए बारी-बारी से होता है, जिसमें पहला वर्ष महिलाओं के लिए आरक्षित होता है।

 

एमसीडी चुनाव में आप को 134 सीटों पर जीत मिली थी

गौरतलब हैं कि बीते साल दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को 134 सीटों पर सफलता मिली थी। वहीं, बीजेपी ने 104, कांग्रेस ने 9 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी। जिसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर सदन में 4 बार हंगामा हुआ। हालांकि मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव चौथी बार हो चुका है, परंतु स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव अब तक नहीं हो सका है।