Delhi News: दिल्ली महिला आयोग ने आईपी यूनिवर्सिटी में हुए लड़कियों से दुर्व्यवहार ने दिल्ली पुलिस, डीयू से मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की दिल्ली महिला आयोग ने कॉलेज फेस्ट के दौरान बार-बार छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाओं का संज्ञान लिया है। अब राजधानी दिल्ली में महिला आयोग ने महोत्सव में छात्रा के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police), दिल्ली विश्वविद्यालय (University Of delhi) और इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP University) को सिफारिशें दी हैं। आयोग ने पुलिस, दिल्ली यूनिवर्सिटी और कॉलेज को 18 अप्रैल तक कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

 

दिल्ली महिला आयोग ने रिपोर्ट मांगी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट हैंडल से इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट लिखा,

“दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली विश्वविद्यालय और इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज को हाल ही में कॉलेज के वार्षिक उत्सव में कॉलेज की चारदीवारी फांद कर पुरुषों द्वारा छात्रों के कथित यौन उत्पीड़न के संबंध में सिफारिशें जारी की हैं। आयोग ने पुलिस, डीयू और कॉलेज से 18 अप्रैल तक एक्शन टेकन रिपोर्ट जमा करने को कहा है।”

 

आखिर मामला क्या था?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कथित उत्पीड़न की घटना दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में एक समारोह के दौरान सामने आई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पता चला कि मंगलवार को कॉलेज में चल रहे फेस्ट के दौरान अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर हंगामा किया और कॉलेज की छात्राओं के साथ बाहरी लोगों ने छेड़खानी की। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 337 और धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है।