राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की दिल्ली महिला आयोग ने कॉलेज फेस्ट के दौरान बार-बार छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाओं का संज्ञान लिया है। अब राजधानी दिल्ली में महिला आयोग ने महोत्सव में छात्रा के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police), दिल्ली विश्वविद्यालय (University Of delhi) और इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP University) को सिफारिशें दी हैं। आयोग ने पुलिस, दिल्ली यूनिवर्सिटी और कॉलेज को 18 अप्रैल तक कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
दिल्ली महिला आयोग ने रिपोर्ट मांगी
Delhi Commission for Women has issued recommendations to Delhi Police, Delhi University and Indraprastha College For Women regarding the recent alleged sexual harassment of students at the college's annual festival by men who scaled the boundary wall of the college. The… pic.twitter.com/AXkrEGSNmf
— ANI (@ANI) April 11, 2023
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट हैंडल से इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट लिखा,
“दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली विश्वविद्यालय और इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज को हाल ही में कॉलेज के वार्षिक उत्सव में कॉलेज की चारदीवारी फांद कर पुरुषों द्वारा छात्रों के कथित यौन उत्पीड़न के संबंध में सिफारिशें जारी की हैं। आयोग ने पुलिस, डीयू और कॉलेज से 18 अप्रैल तक एक्शन टेकन रिपोर्ट जमा करने को कहा है।”
आखिर मामला क्या था?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कथित उत्पीड़न की घटना दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में एक समारोह के दौरान सामने आई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पता चला कि मंगलवार को कॉलेज में चल रहे फेस्ट के दौरान अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर हंगामा किया और कॉलेज की छात्राओं के साथ बाहरी लोगों ने छेड़खानी की। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 337 और धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है।