दिल्ली में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को किराड़ी बस डिपो का शिलान्यास किया। दिल्ली सरकार इस बस डिपो को दिल्ली के किराड़ी में 160 करोड़ रुपए की लागत से बनाने जा रही है जोकि लगभग 5.4 एकड़ में फैला होगा। किराड़ी बस डिपो में 140 बसों के लिए पार्किंग के साथ एक नया बस डिपो बनाया जा रहा है। यह मॉडर्न बस डिपो की तरह बनेगा जहां ईवी चार्जिंग समेत तमाम मॉडर्न फैसिलिटी से भरपूर होगा।
160 करोड़ की लागत से बनेगा दिल्ली में स्मार्ट बस डिपो
किराड़ी में नया बस डिपो बनाने के लिए दिल्ली सरकार 160 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इस राशि में भूमि अधिग्रहण के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को भुगतान किए जाने वाले लगभग 40 करोड़ रुपये, डिपो के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को भुगतान किए जाने वाले 40 करोड़ रुपये और विद्युतीकरण के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये शामिल हैं। डिपो। रुपये शामिल हैं।
सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था दिल्ली में सुधरी
दिल्ली सरकार की लगातार बढ़ती संख्या में बसों को पार्क करने के लिए शहर भर में 9 नए बस डिपो बनाने की योजना का हिस्सा किराड़ी बस डिपो भी है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि साल 2015 में दिल्ली में 5,842 बसें थीं, जो अब 2023 में बढ़कर 7,379 हो गई हैं। उनके मुताबिक, दिल्ली को हाल ही में दुनिया के सबसे अच्छे सार्वजनिक परिवहन वाले शीर्ष 35 शहरों में स्थान मिला था।
दिल्ली सरकार की क्या है प्रतिबद्धता?
डिपो के लिए जमीन एक चुनौती है क्योंकि दिल्ली में ज्यादातर जमीन डीडीए के अधीन है। आने वाले समय में शहर में 10 हजार से ज्यादा बसें पार्क करने के लिए डिपो के लिए लैंड पार्सल की व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी है। किरारी डिपो दिल्ली में बनने वाले कुल 9 आधुनिक डिपो में से एक है। दिल्ली सरकार का कहना है कि वह दिल्ली की जनता को आधुनिक परिवहन सुविधाएं प्रदान करना चाहती है। परिवहन मंत्री का कहना है “जनता को इस डिपो के निर्माण से होने वाले फायदे को देखते हुए हमने इस विश्वस्तरीय आधुनिक बस डिपो के निर्माण के लिए 160 करोड़ रुपये प्रदान करने में कोई संकोच नहीं किया। सरकार जल्द ही 9 नए डिपो का निर्माण करेगी। ये डिपो पूर्वी विनोद नगर 2, नरेला, दौराला, बुराड़ी, सावदा घेवरा, कापसहेड़ा, गदईपुर और छतरपुर में स्थित होंगे। किराड़ी में बनने वाला नया डिपो दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। दिल्ली के सरकारी बसों के बेड़े में फिलहाल बसों की कुल संख्या 7,379 है।”