दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर रैपिड रेल के दिल्ली सेक्शन में पहली टनल का काम पूरा हो गया है। यह सुरंग आनंद विहार से खिचड़ीपुर तक तीन किमी लंबी है। आनंद विहार से वैशाली के बीच दो किलोमीटर लंबी टनल का कार्य चल रहा है। सुरंग का निर्माण कार्य भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी और एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह की उपस्थिति में पूरा किया गया। टनल बनाने का काम पिछले साल जनवरी में शुरू हुआ था। सुरंग का व्यास 6.5 मीटर है।
रैपिड रेल 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है
आपको बता दें कि कहा जा रहा है कि इस सुरंग में रैपिड रेल 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। दिल्ली में दोनों दिशाओं में यातायात के लिए चार सुरंगों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आनंद विहार से खिचड़ीपुर के अलावा आनंद विहार से वैशाली के बीच दो किमी लंबी समानांतर सुरंग का निर्माण कार्य चल रहा है। दूसरी टनल में इस दिशा में ढाई किमी से ज्यादा का काम पूरा हो चुका है। आनंद विहार से वैशाली की ओर करीब डेढ़ किलोमीटर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
टनल बनाने का काम बेहद पेचीदा था
आपको बताते चले कि एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने कहा कि इस खंड में सुरंग खोदने का काम बेहद जटिल और चुनौती से भरा हुआ था। न्यू अशोक नगर की ओर जाने के दौरान टनल एक्सप्रेस-वे पटपड़गंज और खिचड़ीपुर में इमारतों की नींव के अलावा मौजूदा मेट्रो स्टेशन के पाइलिंग स्ट्रक्चर के काफी करीब से गुजर रहा है।
सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा
गौरतलब हैं कि केंद्र सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव ने कहा कि रैपिड रेल संचालन से एनसीआर में सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम होगी। वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है। यह परियोजना एनसीआर में जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने में काफी मददगार साबित होगी।