Delhi Corona Update: कोरोना संक्रमण एक बार फिर से आया विशाल रूप में, क्या दिल्ली पर मंडरा रहा है संकट?

कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिल्ली में लगातार बढ़ती ही जा रही है। राजधानी में पिछले एक हफ्ते में 3 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सात दिनों में सक्रिय मामलों की संख्या में 121 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। सौभाग्य से इस बार का वायरस जानलेवा नहीं है। ज्यादातर मरीज घर पर ही ठीक हो जा रहे है, अब कोरोना संक्रमित को अस्पताल पहुंचने और ऑक्सीजन आईसीयू की जरूरत ना के बराबर है।

 

क्या दिल्ली पर मंडरा रही है नई लहर?

कोरोना के मामले दिल्ली समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर संक्रमण की नई लहर की आशंका बढ़ गई है। दिल्ली में बीते शुक्रवार को सबसे ज्यादा 733 नए मरीज मिले और संक्रमण दर 19 फीसदी रही। पिछले साल 26 अगस्त को दिल्ली में कोरोना के 620 मामले सामने आए थे। वही गुरुवार को सक्रिय मामलों की संख्या 2,060 थी। बता दे, 30 मार्च से 6 अप्रैल के बीच 6 मौतें दर्ज की गईं। इनमें 3 अप्रैल को हुई 2 मौतें भी शामिल हैं।

 

कितने मामले हुए दर्ज

कोरोना संक्रमण के 295 मामले 30 मार्च को दिल्ली में दर्ज हुए थे, जबकि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। उस समय पॉजिटिविटी रेट 12.48 फीसदी था। वही 1 अप्रैल को 416, 2 अप्रैल को 429, 4 अप्रैल को 521, 5 अप्रैल को 509 मामले दर्ज किए गए। वही बता दे,30 मार्च से 6 अप्रैल के बीच 3069 लोग संक्रमित पाए गए। वही आपको बता दें शनिवार को करोना के नए 535 मामले सामने आए लेकिन किसी की भी जान जाने की कोई खबर सामने नहीं आई। पर पिछले 24 घंटे में भी करो ना संक्रमण से किसी की जान नहीं गई है।