राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, इस एक सप्ताह के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 121 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। दिल्ली में गुरुवार को 606 मामले दर्ज किए गए, जो 16.98 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ सात महीनों में सबसे अधिक है। पिछले साल 26 अगस्त को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 620 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या गुरुवार को 2,060 थी। 30 मार्च से 6 अप्रैल की समय के दौरान छह मौतें दर्ज की गई हैं। जिस में 3 अप्रैल को हुई दो मौतें शामिल हैं।
पॉजिटिविटी रेट में जबरदस्त उछाल आया
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक हफ्ते के दौरान पॉजिटिविटी रेट में जबरदस्त उछाल आया है। राजधानी दिल्ली में 5 अप्रैल को सकारात्मकता दर 26.54 प्रतिशत देखी गई, जो लगभग 15 महीनों में सबसे अधिक है। 5 अप्रैल को एक दिन में कोरोना के 509 मामले सामने आए थे। मालूम हो कि पिछले साल जनवरी में राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी के आंकड़े को छू गया था। राजधानी में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी ऐसे समय में देखी जा रही है जब देश में H3N2 इन्फ्लुएंजा के मामलों में तेजी देखी जा रही है।
क्या है दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट
बता दे कि संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई थी। उस समय पॉजिटिविटी रेट 12.48 फीसदी था। दिल्ली में गुरुवार तक कोरोना ने तेज़ी पकड़ ली थी। एक अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 416 नए मामले सामने आए। दिल्ली में 2 अप्रैल को 429, 4 अप्रैल को 521 और 5 अप्रैल को 509 मामले सामने आए। बीते 30 मार्च से 6 अप्रैल के दौरान दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 3,069 मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली सरकार का कहना है कि वह कोरोना संक्रमण के मामलों पर अपनी नजर रख रही है।