Delhi Crime : जोड़ो का अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल, वजह जान रह जाएंगे हैरान

जिंदगी में पैसे की अहमियत अब सांस जैसी हो गई की ना मिलने पर इंसान हर नामुमकिन कोशिश करने को राजी है लेकिन कुछ लोग ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में अपराधी बन जाता है ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली में। होटल में मिलने वाले वेतन से असंतुष्ट कर्मचारियों ने वहां आने वाले मेहमानों का अश्लील वीडियो बनाना शुरू कर दिया। फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मेहमानों से संपर्क कर उन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उनसे पांच लाख की मांग की।

 

4 लोग हुए गिरफ्तार

शिकायत मिलने पर द्वारका दियाला साइबर थाने की पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में विजय कुमार, अंकुर, दिनेश और दीपक कुमार शामिल हैं। इनके पास से सिम कार्ड, मोबाइल और बायोमेट्रिक मशीन बरामद की गई है।

 

अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल

द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने कहा कि जिले के साइबर थाने को शिकायत मिली है। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह अपनी एक महिला मित्र के साथ ओयो होटल गया था। 19 जनवरी को उनके दोस्त की इंस्टाग्राम आईडी पर एक मैसेज आया। इसमें उसका एक अश्लील वीडियो भेजा गया था। इस वीडियो को वायरल करने के नाम पर उससे व उसकी महिला मित्र से पांच लाख रुपये की मांग की गयी। जांच के दौरान साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने इंस्टाग्राम से कथित व्यक्तियों द्वारा उपयोग की गई इंस्टाग्राम आईडी का ब्योरा मांगा। 

 

पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश

बता दे अपराधियों ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए होटल में रुकने वाले जोड़ो से संपर्क कर उन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उनसे पांच लाख की मांग की। लेकिन शिकायत मिलने पर द्वारका दियाला साइबर थाने की पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।