देश की ताजनगरी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना ने तेज़ी पकड़ ली है। प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं बुधवार को 10 फीसदी के उछाल के साथ संक्रमण दर 26.54 फीसदी पर पहुंच गई है। साफ है कि हर 100 टेस्ट के बाद 26 लोग कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं।
ताजनगरी दिल्ली में 10 फीसदी का उछाल
आपको बता दें कि बता दें कि देश की ताजनगरी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 509 मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत की खबर नहीं है। राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 1795 हो गई हैं। सबसे ज्यादा खास बात तो यह है कि मंगलवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 15.64 फीसदी थी, लेकिन 24 घंटे के अंदर यह 10 फीसदी बढ़कर बुधवार को 26.54 फीसदी हो गई।
नोएडा में 47 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
वहीं अगर नोएडा की बात करें तो बुधवार को पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 47 नए मामले सामने आए हैं। 41 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 206 हो गई है। अस्पताल में फिलहाल आठ संक्रमित कोविड भर्ती हैं। 198 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
कोई घबराहट की स्थिति नहीं
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 18% से ऊपर पहुंच गया है। एक हफ्ते में संक्रमण की दर दोगुनी से ज्यादा हो गई है और इस दौरान 8 मरीजों की जान जा चुकी है, परंतु इतना सब होने के बाद भी विशेषज्ञों का मानना है कि स्थिति नियंत्रण में है। पैनिक जैसी कोई स्थिति नहीं है। उनका तर्क है कि पहले कोरोना टेस्टिंग रैंडम होती थी, इसलिए संक्रमण दर को महत्वपूर्ण माना जाता था। अभी सिर्फ लक्षण वाले मरीजों की जांच की जा रही है। अगर किसी में लक्षण हैं तो उसमें संक्रमण का खतरा ज्यादा है। इसलिए अब संक्रमण दर बढ़ रही है।