Delhi Corona Update: एक सप्ताह के अंदर दोगुना हुई कोविड संक्रमण दर, राजधानी में तेज़ी से अपने पैर पसार रहा कोरोना 

राजधानी में महज एक सप्ताह के अंतराल में कोविड संक्रमण की दर दो गुना ज्यादा हो गई हैं। राहत की बात तो यह है कि मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं हैं और वे अपने आप ठीक हो रहे हैं। जिला स्तर पर भी कोविड को लेकर सावधानी बरतने की समझाइश दी जा रही है। हालांकि, मौजूदा स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में बताई जा रही है।

 

दिल्ली के 11 में से 9 जिलों में संक्रमण दर 9% से अधिक

बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक सप्ताह के दौरान कुछ जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर दोगुनी हो गई है। 27 मार्च से 2 अप्रैल के बीच, दिल्ली के 11 में से 9 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक थी। एक जिले में यह 5 प्रतिशत से अधिक था और दूसरे में यह 5 प्रतिशत से कम था। मीडिया रिपोर्ट्स में 21 मार्च से 27 मार्च और 27 मार्च से 2 अप्रैल के बीच साप्ताहिक संक्रमण दर की समीक्षा की है। इसमें पाया गया कि इस दौरान दो जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 20 फीसदी से ऊपर चली गई।

वहीं 21 से 27 मार्च के बीच इन दोनों जिलों में संक्रमण दर 16 फीसदी से कम थी। इस दौरान मध्य दिल्ली में संक्रमण दर 10.35% से बढ़कर 19.19% हो गई। नई दिल्ली में साप्ताहिक संक्रमण दर भी 7.43 से बढ़कर 13% हो गई। शाहदरा में संक्रमण दर 5.83 से बढ़कर 10.37% हो गई। वहीं, इस दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली में साप्ताहिक संक्रमण दर में कमी आई है। यह 13.56% से घटकर 9.40% पर आ गया है। उत्तर पश्चिमी जिले से मिली जानकारी के अनुसार इस जिले में संक्रमण दर 5% से नीचे है।

 

कोई घबराहट की स्थिति नहीं

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 18% से ऊपर पहुंच गया है। एक हफ्ते में संक्रमण की दर दोगुनी से ज्यादा हो गई है और इस दौरान 8 मरीजों की जान जा चुकी है, परंतु इतना सब होने के बाद भी विशेषज्ञों का मानना ​​है कि स्थिति नियंत्रण में है। पैनिक जैसी कोई स्थिति नहीं है। उनका तर्क है कि पहले कोरोना टेस्टिंग रैंडम होती थी, इसलिए संक्रमण दर को महत्वपूर्ण माना जाता था। अभी सिर्फ लक्षण वाले मरीजों की जांच की जा रही है। अगर किसी में लक्षण हैं तो उसमें संक्रमण का खतरा ज्यादा है। इसलिए अब संक्रमण दर बढ़ रही है।