Delhi News: अब सरकारी बस करवाएगी आपको अपने मनपसंद जगह का टूर, जानिए

राजधानी दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग ने अब एक नया प्लान जारी किया है। जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए पहले हो-हो बस सेवा को फिर से शुरू करने की योजना थी, परंतु अब इसमें कुछ बदलाव कर नई पर्यटक बस सेवा को नए रूप में शुरू किया जाएगा। इन बसों का नाम भी हो-हो बस की तरह होगा, जो दिल्ली केंद्रित होगी। उदाहरण के लिए देखो मेरी दिल्ली या देखो दिलवालों की दिल्ली या दिल्ली दर्शन जैसे कुछ नाम तय किए जाएंगे।

 

आप अपनी इच्छानुसार यात्रा कर सकते हैं

बता दें कि इस नई बस सेवा की खास बात यह होगी कि यह गाइडेड टूर बस सेवा होगी, जिसमें लोग अपनी पसंद के हिसाब से टूर का चुनाव कर सकेंगे। अगर आपको शॉपिंग करने का ज्यादा शौक है तो आप शॉपिंग टूर पर जा सकते हैं और खान मार्केट, सरोजनी नगर और साकेत या वसंत कुंज के मॉल से शॉपिंग कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ़ कोई दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों को देखना चाहता है तो वह ऐतिहासिक स्मारकों को देखने का विकल्प चुन सकता है। दिल्ली में कई बेहतरीन संग्रहालय भी हैं, जिनमें कई पर्यटक जाना पसंद करते हैं।

 

विशेष शाम के दौरे की भी योजना बनाई

आपको बता दे कि इसे देखते हुए संग्रहालय भ्रमण का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरे में दिल्ली के प्रमुख उद्यानों और उद्यानों का दौरा शामिल होगा, जबकि दिल्ली के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए आध्यात्मिक यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। राजधानी दिल्ली की कई बड़ी इमारतें अब अंधेरा होने के बाद खूबसूरती से जगमगा उठती हैं। इन जगहों का एक विशेष शाम का दौरा भी आयोजित करने की योजना है, जिसके तहत लोगों को इंडिया गेट, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, कुतुब मीनार और सफदरजंग मकबरा और लाल किला जैसी जगहों पर ले जाया जाएगा, जहां लोग लाइट और साउंड शो का आनंद उठा पाएंगे।

 

अप्रैल या मई से ये टूर शुरू कर दिए जाएंगे

दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि अप्रैल या मई से ये टूर शुरू कर दिए जाएंगे। शुरुआत में ऐसे 5-6 अलग अलग प्रकार के गाइडेड टूर कराने की योजना है। आगे चलकर लोगों की डिमांड और फीडबैक को देखते हुए नए टूर भी जोड़े जा सकते हैं। टूरिस्टों के लिए ये नई सेवा डीटीसी के सहयोग से शुरू की जाएगी। इसके लिए जल्द ही डीटीसी और टूरिज़म डिपार्टमेंट के बीच एक एमओयू भी साइन होने वाला है। इसके तहत डीटीसी अपनी 6 नई इलेक्ट्रिक बसें मुहैया कराएंगी। मेट्रो के रूटों की तरह हर टूर की एक अलग कलर कोडिंग होगी और उसी के अनुरूप बसों के बाहरी हिस्से पर टूर की थीम पर केंद्रित सुंदर रैपिंग की जाएगी।