राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की सुबह मौसम ने फिर अपने मिजाज़ बदले। हवा की गति तेज होने के साथ कई इलाकों में झमाझम बारिश भी हुई। साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। ताजनगरी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई है। जहां एक ओर बारिश से मौसम सुहावना हो गया है, वहीं दूसरी ओर किसानों की परेशानी बढ़ गई है। तेज हवा और बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान होने की आशंका है।
आईएमडी ने जारी किया था अलर्ट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में बारिश की भविष्यवाणी की थी। इस पूर्वानुमान में कहा गया था कि मंगलवार को दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बारिश की संभावना है। जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी। मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान सही साबित हुआ है।
इन राज्यों में बारिश का अनुमान
वहीं मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, आने वाले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में छिटपुट बर्फबारी संभव है। शेष पूर्वोत्तर भारत, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय ओडिशा, पश्चिम हिमालय और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की सी बारिश होने की संभावना हैं।