आर्ट और कल्चर को बढ़ावा देने के लिए विकासपुरी में विश्व स्तरीय सांस्कृतिक केंद्र बनाया जाएगा। इस सांस्कृतिक केंद्र में देश भर के कलाकारों के लिए एक शानदार सभागार, आर्ट गैलरी, पुस्तकालय, सम्मेलन कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष, अतिथि कक्ष सहित अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। केंद्र 1.09 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा। दिल्ली सरकार इस सांस्कृतिक केंद्र को अपने साहित्य कला परिषद के लिए बनाने जा रही है। संस्कृति एवं भाषा मंत्री आतिशी ने सोमवार को इस केंद्र को लेकर साहित्य कला परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार की इस परियोजना का उद्देश्य कलाकारों को एक मंच प्रदान कर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना है।
कला और संस्कृति बढ़ावा देने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा
बता दें, यह सांस्कृतिक केंद्र राजधानी में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने में बहुत महत्वपूर्ण चीज़ साबित होगा। दिल्ली सरकार कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए तत्पर है। यह अत्याधुनिक सांस्कृतिक केंद्र इस दिशा में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। सांस्कृतिक केंद्र को विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे संगीत समारोह, नृत्य प्रदर्शन, थिएटर नाटकों, कला प्रदर्शनियों और कार्यशालाओं के लिए एक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यह सुविधा नवोदित कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने और देश भर के स्थापित कलाकारों को एक साथ लाने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।
ये होंगी केंद्र की विशेषताएं
- सभागार-260 सीट क्षमता का बहुउद्देशीय हॉल
- सम्मेलन कक्ष
- अतिथि – कमरा
- शैक्षणिक कार्यालय
- रिहर्सल और ट्रेनिंग हॉल
- आर्ट गैलरी
- पुस्तकालय
- ग्रीन रूफ टेरेस