यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने अब राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (एनडीए और एनए) भर्ती के तहत महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का मौका दिया है। वर्ष 2021 से यह नियम लागू होने के बाद इस परीक्षा में देश की बेटियों ने भी अपना झंडा लहराया है। उल्लेखनीय है कि एनडीए भर्ती द्वितीय परीक्षा 2021 के पहले गर्ल्स बैच में हरियाणा निवासी शनन ने टॉप किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनन भविष्य में सेना की खुफिया कोर में काम करना चाहती थी। शनन के स्ट्रगल की गाथा जानिए।
घर से ही सेना में जाने की प्रेरणा मिली
बता दें कि भारतीय सेना में महिलाओं के पहले एनडीए बैच में रोहतक के सुदाना गांव की रहने वाली शनन ने 2021 एनडीए 2 परीक्षा में पहली रैंक हासिल करी थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि शनन ढाका को देश सेवा का जुनून खानदानी विरासत में मिला है। बाबा सूबेदार चंद्रभान ढाका और पिता नायक सूबेदार विजय कुमार ढाका भी देश की सेवा कर चुके हैं। इन दोनों से प्रेरित होकर शनन ने भी भारतीय सेना में शामिल होने का फैसला किया और जब मौका आया तो उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने का मौका नहीं छोड़ा और मेहनत से सफलता प्राप्त की है।
40 दिन में करी तैयारी
महिलाओं को एनडीए में प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद शनन ने भी आवेदन किया था। शनन ढाका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एनडीए परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत कम समय मिलता था। 21 नवंबर 2021 को हुई परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें केवल 40 दिन का समय मिला, जिसके लिए उन्होंने पिछले 10 साल के प्रश्न पत्रों को देखा और उन्हें बार-बार हल करने का अभ्यास किया था। परीक्षा में ढाई घंटे का समय दिया जाता है जबकि उनका लक्ष्य 2 घंटे में पेपर हल करने का होता है ताकि परीक्षा देते समय उन्हें कोई परेशानी न हो। लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू हुआ। शनन का कहना है कि 5 दिनों तक चले इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा और महिलाओं के पहले एनडीए बैच में चुनी गईं।