लोकसभा की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस थमा दिया गया है। अब सूचना यह है कि दिल्ली की एक महिला ने राहुल गांधी के नाम पर चार मंजिला मकान दे दिया है। बताया जा रहा है कि ये घर दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में है, जिसका नाम राजकुमारी गुप्ता नाम की महिला ने राहुल गांधी के नाम पर रखा है। महिला दिल्ली के कांग्रेस सेवा दल से जुड़ी है।
22 अप्रैल तक करना हैं राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मानहानि के मामले में गुजरात की सूरत कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वहीं, राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है। लोकसभा की हाउस कमेटी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेजा है।
मानहानि मामले में हुई सजा
गौरतलब है कि गुजरात राज्य के सूरत की एक अदालत ने 23 मार्च को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी के लिए दायर एक आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया और उन्हें दो साल कारावास की सजा सुनाई थी। वहीं अगले दिन 24 मार्च को उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। अयोग्य सदस्य को अपनी सदस्यता समाप्त होने की तिथि से एक माह के भीतर सरकारी बंगला खाली करना होगा।