राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्ता हासिल करने के बाद यह पहला मौका है, जब आम आदमी पार्टी (AAP) ने एमसीडी (McD) पर भी कब्जा कर लिया है। एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को 134 सीटों पर जीत मिली थी। दूसरी तरफ बीजेपी को 104 सीटों से संतोष करना पड़ा और सालों तक सत्ता से बाहर जाना पड़ा। फिलहाल एमसीडी ने दिल्ली की सूरत बदलने का मेगा प्लान तैयार किया है। इसके तहत वह छह महीने में बड़े पार्कों का जीर्णोद्धार (Renovation) करेंगी।
पार्कों का होगा जीर्णोद्धार
एमसीडी से जुड़े एक अधिकारी ने 31 मार्च 2023 शुक्रवार को कहा कि नगर निकाय अगले छह महीनों में दिल्ली में एक हजार बड़े पार्कों का जीर्णोद्धार करने की योजना बना रहा है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) 1,000 बड़े सहित 15,000 पार्कों का रखरखाव करता है। एक एकड़ से अधिक होने पर एक पार्क को बड़ा माना जाता है। अधिकारी ने आगे कहा कि नवीनीकरण में हरित क्षेत्रों और ओपन जिम की स्थापना और पार्कों में झूलों का नवीनीकरण शामिल होगा। पार्कों को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि हम एमसीडी क्षेत्र में पार्कों के जीर्णोद्धार के लिए कार्य योजना तैयार कर रहे हैं हम पार्कों को चरणों में डेवलप करने की योजना बना रहे हैं।
15 हज़ार पार्कों में से 1,000 पार्कों का क्षेत्रफल एक एकड़ से ज्यादा है
एमसीडी अधिकारी ने बताया,
“हमारे पास कुल 15,000 पार्क हैं, जिनमें से लगभग 1,000 एक एकड़ से अधिक के हैं। पहले चरण में हम ऐसे पार्कों का जीर्णोद्धार करेंगे। दूसरे चरण में छोटे पार्कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। बड़े पार्कों का जीर्णोद्धार हमारी प्राथमिकता में शामिल है क्योंकि उनकी मांग अधिक है। जीर्णोद्धार में उन जिमों को नए सिरे से विकसित किया जाएगा, जहां जरूरत ज्यादा है। मौजूदा आउटडोर जिम सुविधा को इस योजना के तहत विकसित किया जाएगा।”