Delhi Corona Update: राजधानी में एक बार फिर कई महीनों के बाद मिल रहे है इतने कोरोना के मरीज़, लगातार ग्राफ में हो रही हैं बढ़ोतरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा एनसीआर में दोबारा से कोरोना की रफ्तार में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ताजनगरी दिल्ली में बुधवार को एक ही दिन में कोरोना के 300 नए मरीज सामने आए। इससे पहले पिछले साल सितंबर में इतने मरीज पाए गए थे। इसके साथ ही कोरोना से दो मौत के मामले भी सामने आए हैं। राजधानी दिल्ली के अलावा आसपास के तमाम इलाकों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम समेत एनसीआर के तमाम इलाकों में संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में विशेषज्ञ एक बार फिर सावधानी बरतने, मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दे रहे हैं। इसके अलावा अगर आपने बूस्टर खुराक नहीं ली है तो इसे लेने में देर न करें।

 

राजधानी की कैसी स्थिति हैं?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार को जारी कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक ठीक हुए मरीजों की संख्या 163 रही। वहीं पिछले 24 घंटे में 2160 लोगों की जांच की गई। कोरोना संक्रमण की जांच दर बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई है। 40785433 नमूनों की जांच की गई है। होम आइसोलेशन में 452 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि अस्पताल में कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीजों को मिलाकर कुल 54 मरीज हैं। जिसमें कोरोना के संदिग्ध मरीज भी शुमार है। कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है। 21 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर, 17 आईसीयू में और तीन मरीज रिकवरी के लिए वेंटीलेटर पर भर्ती हैं। विभिन्न अस्पतालों में 7932 बेड रिक्त हैं।

 

17 मार्च से मरीजों में हुआ इज़ाफा

प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 16 मार्च तक जिले में रोजाना तीन से चार कोरोना के नए केस मिल रहे थे, परंतु 17 मार्च से कोविड केस बढ़ने लगे। 17 मार्च से 29 मार्च तक 358 संक्रमित मरीज मिले। जबकि 29 दिन में 436 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से विभाग अलर्ट है।