Delhi News: दिल्ली की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से हो रहा था मस्जिद का निर्माण, एसडीएम ने रुकवाया निर्माण कार्य

दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल के पास गवर्नमेंट जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद बनाने का मामला सामने आया हैं। हिंदू अखंड भारत मोर्चा की शिकायत पर जिला प्रशासन ने इस निर्माण कार्य को रोक दिया है। जिला प्रशासन की ओर से SDM मयूर विहार ने मस्जिद का निर्माण कार्य कर रहे लोगों से जमीन के कागजात मांगे तो न दिखा सके और न ही निर्माण कार्य के लिए निगम की अनुमति ली। जमीन किस सरकारी विभाग की है, यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

 

सरकारी जमीन पर मस्जिद का निर्माण

आपको बता दे कि एसडीएम ने डीडीए, नगर निगम और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड को पत्र लिखकर जमीन की इनफॉर्मेशन मांगी है। वैसे अभी निर्माण कार्य रोक दिया गया है। एसडीएम संदीप दत्ता ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। एसडीएम ने निर्माण कार्य को तत्काल रोक दिया है। गाजीपुर थाना पुलिस को आदेश का पालन करने को कहा गया है। निर्माण मजदूर जमीन के कागजात नहीं दिखा पा रहे हैं। पांच अप्रैल तक जमीन के मालिकाना हक को लेकर डीडीए, निगम व शहरी आश्रय सुधार बोर्ड से जवाब मांगा गया है।

 

फरियादी संगठन ने जमीन जिहाद बताया

गौरतलब है कि हिंदू अखंड भारत मोर्चा के अध्यक्ष संदीप आहूजा ने अवैध निर्माण को लैंड जिहाद बताया है। संदीप ने आरोप लगाया हैं कि पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों की मदद से भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। आहूजा ने दिल्ली पुलिस, प्रशासन और उपराज्यपाल से मांग की है कि जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और धार्मिक स्थल का जो भी हिस्सा बनाया गया है उसे तोड़ा जाए। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जाए।