Delhi News: MCD के 16023 करोड़ रूपए के बजट को मिली मंजूरी, इन चीजों पर दिया जाएगा जोर

दिल्ली नगर निगम (MCD) वित्तीय वर्ष 2023-24 में 16023.55 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इस बजट का ज्यादातर हिस्सा साफ-सफाई पर खर्च होगा। MCD अपने बजट का 27.87 फीसदी सफाई पर खर्च करेगी। बजट का 20.82 प्रतिशत प्रशासनिक कार्यों पर खर्च होगा। इसी तरह, बजट का 17.77 प्रतिशत शिक्षा पर, 11.36 प्रतिशत सार्वजनिक कार्यों और स्ट्रीट लाइटिंग पर और 10.37 प्रतिशत सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा सहायता पर खर्च किया जाएगा। नगर आयुक्त ज्ञानेश भारती द्वारा दिसंबर माह में तैयार किया गया प्रस्तावित बजट मेयर ने पारित कर दिया। इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं है।

 

आप के आने से MCD की आय बढ़ी

जब से एमसीडी में AAP की सरकार आई है, निगम की आय जरूर बढ़ी है। दिल्ली सरकार ने अपने अपने आने वाले बजट साल में MCD को 8,241 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा करी है। इसमें 850 करोड़ के ऋण का प्रावधान है। MCD की योजनाओं, कार्यक्रमों, परियोजनाओं के लिए 2659 करोड़ रुपये, बेसिक टैक्स असाइनमेंट के रूप में 2492 करोड़ रुपये, स्टाम्प, पंजीकरण शुल्क के रूप में 2240 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इससे MCD की आय प्रभावित होगी, जबकि अनुमानित बजट में कमिश्नर की कुल आय 15523.95 करोड़ बताई गई थी।

 

केजरीवाल के दो वादे हुए पूरे: दुर्गेश

बता दें कि बजट बैठक के बाद आप विधायक दुर्गेश पाठक ने सिविक सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि केजरीवाल के दो वादे निगम में पूरे किए हैं। एमसीडी में अब कर्मचारियों को समय पर वेतन और व्यापारियों को सीलिंग से राहत मिलेगी।

 

व्यापारियों को खुश करने के लिए सदन में प्रस्ताव पारित

सदन में बुधवार को पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से कुल 15 निजी प्रस्ताव लाए गए, जिनमें से छह पारित हो गए। रवींद्र भारद्वाज का प्रस्ताव सदन में पास हो गया। प्रस्ताव के अनुसार चांदनी चौक क्षेत्र में चेंज व पार्किंग शुल्क की मांग को लेकर निगम नोटिस भेज रहा है, जब तक MCD इस पर प्रभावी व पारदर्शी नीति नहीं बनाता तब तक दुकानदारों व व्यापारियों को नोटिस नहीं भेजा जाएगा।