Delhi News: दिल्ली के इस क्षेत्र में बनने जा रहे है लग्जरी फ्लैट, जानिए क्या-क्या होगी सुविधाएं?

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ताजनगरी दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम इलाके द्वारका में लग्जरी फ्लैट बनने जा रहा है। DDA के मुताबिक, योजना के तहत बनने वाले इन फ्लैटों को इस साल दिवाली तक पूरा कर लिया जाएगा। इस विषय में एक डीडीए अधिकारी ने कहा कि हम इस साल नवंबर में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद खरीदारों से आवेदन मांगे जाएंगे जिसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। डीडीए द्वारा बनाए जा रहे इन फ्लैटों की कीमत अभी तय नहीं हुई है। अधिकारी ने कहा कि प्राधिकरण स्थान और सुविधाओं के आधार पर प्रीमियम शुल्क भी जोड़ सकता है।

 

डीडीए के इस लग्जरी फ्लैट योजना में क्या-क्या सुविधाएं हैं?

बता दे कि डीडीए की इस लग्जरी फ्लैट योजना के तहत लोगों को बहुत सारी सुविधाएं मिलने जा रही हैं। इसके तहत लोगों को पेंट हाउस और लग्जरी फर्निशिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा लोगों को सुपर एचआईजी, एचआईजी और एमआईजी फ्लैट भी मिलेंगे। DDA अधिकारी ने कहा कि यह डीडीए का पहला आवासीय परिसर होगा जहां सिर्फ लग्जरी फ्लैट होंगे। डीडीए की इस योजना के तहत कुल 1114 फ्लैट बनाए जा रहे हैं, जिनमें 14 पेंटहाउस, 168 सुपर-एचआईजी और 932 एचआईजी फ्लैट शामिल हैं। कुल मिलाकर 11 आवासीय टावर बनाए जाएंगे। जिनमें से 7 टावरों में प्रत्येक में 2 पेंटहाउस होंगे।

 

आप भी जानिए इन फीचर्स के बारे में

आपको बताते चले कि पेंटहाउस में आने पर, इसमें टैरेस गार्डन के साथ सात पूरी तरह से सुसज्जित डुप्लेक्स, लक्ज़री फिटिंग वाले 4 बेडरूम और सलंग्न बाथरूम होंगे। वहीं सुपर-एचआईजी फ्लैट्स की बात करें तो इनमें अटैच बाथरूम के साथ 3 बेडरूम होंगे, वहीं सर्वेंट क्वार्टर भी होंगे। डीडीए इस बार फ्लैट स्कीम में ग्रीन कॉन्सेप्ट पर काम कर रहा है। इसके तहत सोलर हीटिंग, ऑर्गेनिक वेस्ट डिस्पोजल और एनर्जी एफिशिएंट लाइटिंग होगी। द्वारका के अलावा डीडीए जसोला में भी 400 एचआईजी और एमआईजी फ्लैट बना रहा है।