Delhi Politics News: दिल्ली में एक बार फिर छिड़ा पोस्टर वॉर, जगह जगह लगाए गए- “क्या भारत के पीएम पढ़े लिखे होने चाहिए” के पोस्टर

ताजनगरी दिल्ली में एक बार फिर पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला गया है। इन पोस्टर्स में लिखा है, क्या भारत के पीएम को शिक्षित होना चाहिए? ये पोस्टर आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर और आईटीओ मेट्रो स्टेशन के बाहर लगाए गए हैं। इससे पहले दिल्ली में ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के पोस्टर लगाए गए थे। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की थी।

 

प्रिंटिंग प्रेस का नाम उपलब्ध नहीं

वहीं इससे पूर्व राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टरों पर प्रिंटिंग प्रेस का विवरण उपलब्ध नहीं होने के मामले में कुल 138 प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इनमें से 36 मामले पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर को लेकर दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया था कि इन पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का ब्योरा नहीं था, यह नियमों का उल्लंघन है। पुलिस ने मानहानि अधिनियम और प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

AAP कार्यालय से निकलने वाली वैन में पोस्टर मिले

बता दें, पुलिस ने कहा था कि आप कार्यालय से निकलने वाली एक वैन में ऐसे 10,000 से अधिक पोस्टर जब्त किए गए थे। उन पर लिखा था, मोदी हटाओ, देश बचाओ। इन पोस्टरों पर न तो प्रिंटिंग प्रेस का नाम लिखा था और न ही इन्हें छापने वाले का नाम, जो कि मानहानि अधिनियम और प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम का उल्लंघन है। सूत्रों के अनुसार, दो प्रिंटिंग प्रेसों को कुल एक लाख पोस्टर के ऑर्डर दिए गए थे। ये प्रिंटिंग प्रेस नारायण लोहा मंडी, खजूरी खास और सीमापुरी इलाके में स्थित हैं। पीएम पर टिप्पणी वाले ये पोस्टर नारायणा क्षेत्र के लोहा मंडी स्थित प्रिंटिंग प्रेस में छपे थे, जबकि बाकी पोस्टर सीमापुरी और खजूरी खास के प्रिंटिंग प्रेस में छपे थे, जिन्हें जनता के लिए अलग-अलग शब्दों में लगाया गया था।