Delhi News: दिल्ली के मधु विहार इलाके में दिखा अमृतपाल सिंह! क्या सच में दिल्ली में खालिस्तानी आतंकवादी?

खालिस्तानी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली का है, जिसमें वह अपने साथी पपलप्रीत सिंह के साथ जाते नजर आ रहा हैं। वीडियो 21 मार्च की बताया जा रहा है। इसमें अमृतपाल ने अपने बाल खुले रखे हैं और वह मास्क और काला चश्मा लगाए सड़क से गुजरते नजर आ रहा हैं। पपलप्रीत सिंह उसका पीछा कार्य दिखाई दे रहा हैं। यह सीसीटीवी फुटेज पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके का बताया जा रहा है। उस क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने उसकी मौजूदगी से इनकार किया। नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम वीडियो फुटेज की जांच कर रहे हैं। इससे पहले सोमवार को एक सेल्फी वायरल हुई थी। इसमें अमृतपाल के साथ पपलप्रीत था। उस सेल्फी में अमृतपाल के हाथ में एनर्जी ड्रिंक की कैन थी।

 

पत्नी ने कहा, दस दिन से कोई संपर्क नहीं

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर मंगलवार को सामने आईं और बताया किया कि दस दिन से वह अपने पति से संपर्क में नहीं हैं। किरणदीप ने कहा कि मुझे अमृतपाल के अभियान के बारे में पहले से पता था। मैं अमृतपाल से करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए कॉन्टैक्ट में आया थी। मुझे पता है कि अमृतपाल एक मिशन पर आगे बढ़ रहा है। मैं इस पर तुम्हारे साथ हूँ। अमृत ​​की पत्नी ने दावा किया कि मैं कानूनी प्रक्रिया के तहत भारत में रह रही हूं। भले ही मैं विदेश में पली-बढ़ी हूं, परंतु मैं पूरी तरह से धार्मिक और शुद्ध शाकाहारी हूं। अमृतपाल के फरार होने के बाद पंजाब पुलिस ने उसकी पत्नी से भी पूछताछ करी थी।

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने डीजीपी से उन लोगों को हिरासत से रिहा करने के लिए कहा है जो किसी भी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं पाए गए हैं, परंतु राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।