राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के इंद्रप्रस्थ कॉलेज यानी कि आईपी कॉलेज (IP College) में मंगलवार को फेस्ट के दौरान एंट्री को लेकर जमकर बवाल हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेस्ट में सिंगर आशीष कौर की एक बड़ी परफॉर्मेंस थी, जिसमें स्टूडेंट्स की जबरदस्त भीड़ थी। गेट के पास धक्का-मुक्की हो रही थी और गेट पर बाहर खड़े छात्र जबरदस्ती धक्का देकर अंदर घुस गए। जिसमें कई छात्र घायल हो गए, इस हाथापाई में कई छात्र जमीन पर गिरकर घायल हो गए। इस मामले में उत्तरी जिला पुलिस ने आईपीसी की धारा 188/337 के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर 7 को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईपी कॉलेज परिसर में महोत्सव सुपाही नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि यह केवल महिलाओं के लिए था। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक कलाकार आशीष कौर को परफॉर्म करना था। मेले का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक था। गेट के पास का कॉलेज छात्रों से भरा हुआ था। दोपहर करीब तीन बजे अचानक कुछ अति उत्साही छात्र कॉलेज में प्रवेश करने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान गेट पर भारी दबाव पड़ा और कुछ छात्र नीचे गिर पड़े. कुछ छात्र नीचे गिर गए। वे घायल हो गए।
भीड़ को पुलिस ने नियंत्रित किया
आपको बताते चले कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्ती से भीड़ को नियंत्रित किया। घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। छात्राओं का आरोप है कि कुछ छात्र दीवार फांदकर कॉलेज में दाखिल हुए। घर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शासनादेश के उल्लंघन और लापरवाही से चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।