Sri Ramayana Yatra: प्रभु श्री राम के भक्तों के लिए अच्छी खबर, दिल्ली से चलेगी पर्यटक ट्रेन जाने सब कुछ

प्रभु श्रीराम में आस्था रखने वाले भक्तों के लिए एक खुशखबरी है। इंडियन रेलवे श्री रामायण यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। रामनवमी के बाद 7 अप्रैल को यह ट्रेन पर्यटकों को लेकर चलेगी। ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और मर्यादा पुरुषोत्तम राम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर पर्यटकों को ले जाएगी। इस दौरान श्रद्धालु राम के नेपाल से जुड़े स्थलों के दर्शन भी कर सकेंगे।

 

इन सुविधाओं से लैस होगी ट्रेन

बता दें कि ICRTC की अधिकारी रजनी हसीजा ने बताया,

‘देखो अपना देश’ योजना के तहत चलने वाली इस पर्यटक ट्रेन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें दो रेल डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन कार और यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक और स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल भी होंगे। साथ ही हर कोच में सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और सीसीटीवी कैमरे भी उपलब्ध रहेंगे। पूरी यात्रा में कुल 18 दिन लगेंगे। यात्रा का पहला पड़ाव भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या होगी, जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर और नंदीग्राम में भरत मंदिर के दर्शन किए जाएंगे।

 

अयोध्या से शुरू होगी सीतामढ़ी जायेगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अयोध्या से शुरू होकर यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी जहां जानकी की जन्मभूमि और नेपाल के जनकपुर में राम जानकी मंदिर के दर्शन किए जा सकते हैं। जनकपुर के बाद ट्रेन का अगला पड़ाव बक्सर होगा जहां रामरेखा घाट और प्राचीन मंदिरों के दर्शन कर पर्यटक ट्रेन से काशी के लिए रवाना होंगे। पर्यटक भगवान शिव की नगरी काशी में काशी के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करेंगे। सीता संहिता स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट सहित काशी की यात्रा बसों से पूरी होगी।

 

IRCTC की स्पेशल यात्रा

एसी में कूपे में यात्रा के लिए प्रथम श्रेणी यात्रा पर प्रति व्यक्ति 1,68,950 रुपये खर्च होंगे। केबिन के लिए 1,46,545 रुपये, एसी सेकेंड क्लास में यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 1,14,065 रुपये तय किए गए हैं। रेल यात्रा के अलावा, पैकेज में स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों की यात्रा, एसी होटलों में आवास, गाइड और बीमा भी शामिल है।