ताजनगरी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बताया कि दिल्ली की मुफ्त बिजली योजना को रोकने के लिए साजिश रची जा रही है, परंतु वह ऐसो को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे। दिल्ली विधानसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता को 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलने से बीजेपी को दिक्कत है। सीएम ने कहा,
साजिश रची जा रही है। वे किसी भी कीमत पर बिजली सब्सिडी बंद करना चाहते हैं, परंतु जब तक मैं जिंदा हूं, ऐसा नहीं होने दूंगा।
डिस्कॉम को ऑडिट का आदेश
BJP ने कोई सुविधा Free नहीं दी, तब भी उनकी सरकारें कर्जे में हैं
दिल्ली में Free देने के बावजूद, 24 घंटे Free बिजली दी
ये BJP वालों को चुभ रहा है, इसलिए बिजली की Subsidy खत्म करने में लगे हैं
लेकिन जब तक मैं हूं, किसी भी हाल में Free बिजली नहीं रुकने देंगे
—CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/jj7gp85vir
— AAP (@AamAadmiParty) March 27, 2023
आपको बता दे कि सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि बिजली डिस्कॉम को दी जाने वाली सब्सिडी का ऑडिट किया जाएगा। सीएम ने बताया जब हमने 2013 में दिल्ली में सरकार बनाई, तो हमने डिस्कॉम के ऑडिट का आदेश दिया। इससे पहले दिन में दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने डिस्कॉम को दी जा रही सब्सिडी के ऑडिट का आदेश दिया है। यह पता लगाने के लिए कि क्या कोई विसंगतियां हैं।
सीएम ने साधा बीजेपी पर निशाना
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों पर नजर डालें तो किसी भी भाजपा शासित राज्य में जनता को मुफ्त में कोई सुविधा नहीं देते हैं। विशेष तौर पर किसी भी राज्य में उन्होंने मुफ्त बिजली नहीं दी है। इसके बावजूद उन सभी सरकारों का बजट घाटे में चलता है। दिल्ली में हमने लोगों को मुफ्त बिजली दी है और सिर्फ मुफ्त बिजली नहीं, हमने 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई है।
हमारी कामयाबी भाजपा को चुभ रही
वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मुझे याद है 2014 की गर्मियों में 6000 मेगावाट का लोड होता था, तब सारी बिजली लोड शेडिंग होती थी, ट्रांसफार्मर जल जाते थे, तार जल जाते थे। हमने दिल्ली के सभी बिजली के बुनियादी ढांचे को ठीक किया। आज दिल्ली के अंदर 24 घंटे बिजली है। लोड 7,500 से ज्यादा होने पर भी कुछ नहीं होता है। हमने इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक किया, 24×7 बिजली और मुफ्त बिजली दी। इससे भाजपा को दिक्कत हो रही हैं। हमारी पहली सरकार आते ही सरकार के उन 49 दिनों में हमने बिजली कंपनियों के ऑडिट के आदेश दिए थे। अब बिजली कंपनियों का फिर से ऑडिट होगा।