Delhi Metro Viral Video: भरी मेट्रो में चलने लगा हरियाणवी सॉन्ग, लोग बोले- क्या मतलब ड्राइवर हरियाणा से हैं 

इंस्टाग्राम रील्स के दौर में दिल्ली मेट्रो में सफर करना एक एडवेंचर बन गया है। आए दिन ऐसा कुछ देखने को मिल ही जाता है कि कुछ लोगों को वीडियो बनाने का कॉन्टेंट मिल जाता है। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो के ड्राइवर ने माइक पर गाना बजाया, जिसके बाद पूरे मेट्रो में गाना गूंज गया। इस क्लिप को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो जॉइन करने के बाद हरियाणा रोडवेज का ड्राइवर। दूसरे ने लिखा कि क्या मतलब ड्राइवर से है। जबकि अन्य यूजर्स ने लिखा कि मेट्रो में म्यूजिक बजाना दंडनीय अपराध है। वैसे इस मामले में आपकी क्या राय है? मुझे टिप्पणियों में बताएं

 

मेट्रो में चला हरियाणवी गाना

बता दे कि इस वीडियो में देखकर पता लग रहा हैं कि दिल्ली मेट्रो के अनाउंसमेंट स्पीकर में हरियाणवी गाना ‘2 नंबरी’ बज रहा है। वो भी पूरे स्वर में। गाना सुनकर आसपास खड़े यात्री हंसने लगते हैं। उनमें से एक ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद मामला वायरल हो गया। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि एक मेट्रो ड्राइवर ने अपने माइक में गाना बजाया, जो मेट्रो कोच में सुनाई दिया।

 

क्या मतलब ड्राइवर हरियाणा का है 

इस वीडियो को अमदीप सिंह (onrecordamanyt) नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने 13 मार्च को पोस्ट किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा,

यही वजह है कि मैं दिल्ली से प्यार करता हूं। उन्होंने यह भी बताया कि ड्राइवर ने दिल्ली मेट्रो में गाना बजाया। यह शुक्रवार की रात है। इस वीडियो को लिखे जाने तक इस वीडियो को 19 लाख व्यूज और 1 लाख 52 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस पर सैकड़ों यूजर्स ने रिएक्शन भी दिए।