खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के साधु के वेश में दिल्ली पहुंचने की सूचना पर वह शुक्रवार को आईएसबीटी (अंतरराज्यीय बस स्टैंड) बस स्टैंड पहुंचा। इसी बीच पंजाब पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने भी पड़ताल की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल या उसके सहयोगी पप्पलीप्रीत का कोई सुराग नहीं मिला है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि दोनों दिल्ली आए थे या नहीं। जांच के बाद पंजाब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जानकारी लेकर लौटी।
एक महिला के घर रुका था अमृतपाल
वहीं अमृतपाल सिंह को हरियाणा में अपने घर में शरण देने वाली महिला बलजीत कौर ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बताया,
“मैं अमृतपाल को नहीं जानती थी, मैं पप्पलप्रीत को जानती थी। उनसे मेरा परिचय इंस्टाग्राम के जरिए हुआ था. वो अमृतपाल को लेकर रात को मेरे घर आए, दोनों ने डिनर किया। वहीं अमृतपाल ने नकाब हटाया, मैंने उसका चेहरा देखा और उसे पहचान लिया। दोनों सामान्य लग रहे थे।
महिला को एहसास हुआ कि वह फंस गई हैं
अपनी बात जारी रखते हुए बलजीत कौर ने आगे कहा,
“अमृतपाल ने मेरा फोन इस्तेमाल किया। अगले दिन वह सुबह जल्दी उठा और चाय पी। वह घर पर ही रहा जबकि पप्पलप्रीत घूमने निकला। उसके बाद करीब 1:30 बजे दोनों घर से निकल गए। जाने से पहले उसने मेरे मोबाइल पर कुछ खोज की। उसने यह नहीं बताया कि वह कहाँ जा रहा था। उसने (अमृतपाल) ने मुझे एक स्कूटी दी और मुझे पटियाला छोड़ने के लिए कहा। कहा। उसके जाने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि मैं फंस गया था अमृतपाल ने पगड़ी पहनी हुई थी और चेहरा ढका हुआ था। इसके अलावा मैं कुछ नहीं जानता।”
अमृतपाल ने सुक्खा को बुलाया
बता दे कि पंजाब पुलिस ने सुक्खा नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। अमृतपाल ने बलजीत कौर के फोन से सुक्खा को कॉल किया। सुक्खा अमृतसर का रहने वाला है और वर्तमान में मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहा था। आपको बताते चले कि अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस पिछले छह दिनों से अभियान चला रही है। अब तक उसके 207 समर्थकों को हिरासत में लिया गया है। कुछ लोगों पर NSA के तहत कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही अमृतपाल सिंह पर भी NSA लगाया गया है।