Delhi Corona Update: राजधानी में एक बार फिर से पैर पसारने लगा कोरोना, एक की हुई मौत

देश की ताजनगरी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी एक बार फिर अपने पैर पसारती दिखाई पड़ रही है। ताजनगरी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले एक बार फिर तेज़ी से इज़ाफा हो रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट भी छह फीसदी के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को कोरोना के नए मामले बढ़े हैं, परंतु पॉजिटिविटी रेट के मोर्चे पर कुछ राहत मिली। कोरोना वायरस के संक्रमण से एक मौत भी हुई है। 20 मार्च को जहां कोरोना के 34 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट सात के करीब रहा। वहीं, ताजा आंकड़ों में नए मामले बढ़कर 83 हो गए हैं और पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी के करीब आ गया है।

 

दिल्ली में कोरोना पसार रहा अपने पैर

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 19 मार्च को राजधानी में कोरोना संक्रमण के 72 एक दम ताजा मामले सामने आए थे, जिनकी पॉजिटिविटी रेट करीब चार फीसदी थी। इसी प्रकार 18 मार्च को ताजनगरी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट साढ़े तीन प्रतिशत के करीब रही। दिल्ली में 17 मार्च को कोरोना के 38 नए मामले 3.13 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ सामने आए और 16 मार्च को 2.25 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ कोरोना के 32 नए मामले सामने आए।

 

जनवरी में नए मामलों की संख्या शून्य थी

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जनवरी माह में एक टाइम पर कोविड पॉजिटिव में टैक्स मामले एकदम शून्य स्तर पर आ गए थे। कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद 16 जनवरी को ऐसा पहली बार हुआ, जब कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। ताजा आंकड़ों के साथ ताजनगरी दिल्ली में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 लाख 8 हजार 87 हो गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अब तक 26 हजार 524 लोगों की जान जा चुकी है। 21 मार्च को कुल 1 हजार 423 कोरोना टेस्ट किए गए। हालांकि राहत की बात यह है कि अस्पतालों में कोरोना के लिए डेडिकेटेड बेड खाली हैं। दिल्ली के कोविड अस्पतालों में कोविड के लिए आरक्षित 7984 बेड में से सिर्फ 17 मरीज भर्ती हैं।