देश की ताजनगरी दिल्ली के कई बाजार अपने माल और विशेष वस्तुओं के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। इन्हीं बाजारों में से एक है दिल्ली का चांदनी चौक मार्केट। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम (MCD) की ओर से चांदनी चौक के 2000 से ज्यादा दुकानदारों को बकाया फीस और पार्किंग को लेकर नोटिस जारी किया गया है, जिसके बाद उन्होंने राजधानी दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय से संपर्क किया। मेयर शैली ने उनकी दुकानों की सीलिंग रोकने का आश्वासन दिया और उन्हें बिना किसी चिंता के अपना व्यवसाय जारी रखने का आश्वासन भी दिया।
48 घंटे दिए भुगतान करने को
राजधानी दिल्ली के सबसे फैमस चांदनी चौक के 2000 से अधिक दुकानदारों को एमसीडी अधिकारी की ओर से नोटिस जारी किया गया है। इसमें एरियर व पार्किंग चार्ज जैसे कारण बताए जा रहे हैं और 48 घंटे के भीतर भुगतान करने का आदेश दिया गया है। जिसके बाद दुकानदारों का एक जत्था दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय से मिलने पहुंचा। दुकानदारों को नवनिर्वाचित महापौर द्वारा आश्वासन दिया गया कि सीलिंग पर रोक लगाई जाएगी और भेजे गए नोटिस को भी जल्द से जल्द रद्द किया जाएगा।
दुकान बंद करने की सूचना
आपको बता दें कि एमसीडी अधिकारी की ओर से कहा गया है कि जिन दुकानदारों ने अभी तक कन्वर्जन और पार्किंग चार्ज नहीं भरा है, उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी। इसके बाद से चांदनी चौक के दुकानदार इससे काफी परेशान थे, परंतु अब देखना होगा कि क्या मेयर के इस आश्वासन के बाद उनकी दुकानों पर कार्रवाई बंद होती है या आने वाले समय में उनकी परेशानी और बढ़ जाती है।