Delhi News: नोएडा का जेवर एयरपोर्ट को नवी मुंबई एयरपोर्ट पर अगले साल से विमान भरेंगे उड़ाने, पैसेंजर लोड होगा कम 

देश के अंदर सड़कों, रेल और हवाई यातायात सेवाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में नोएडा से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सेवा शुरू होने जा रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नवी मुंबई एयरपोर्ट अगले साल तक चालू हो जाएंगे। इससे दिल्ली हवाई अड्डे और मुंबई हवाई अड्डे पर यात्री यातायात भार कम होगा। 

 

अगले साल तक उड़ने भरेगी इन एयरपोर्ट से

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल ने मंगलवार को कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और नवी मुंबई हवाईअड्डे का निर्माण प्रगति पर है और दोनों का अगले साल तक उद्घाटन होने की संभावना है। सीएपीए इंडिया एविएशन समिट (CAPA India Aviation Summit) में बोलते हुए, सचिव राजीव बंसल ने बताया कि वह एक साथ छह मेट्रो हवाई अड्डों पर 500 मिलियन क्षमता की उम्मीद कर रहे हैं।

 

हवाईअड्डों पर पैसेंजर लोड में कमी आयेगी

आपको बताते चले कि नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल ने कहा कि भारत के छह प्रमुख मेट्रो हवाई अड्डों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद शुमार हैं। वर्तमान में यात्रियों को संभालने की क्षमता 320 मिलियन है। नए हवाईअड्डे का परिचालन शुरू होने से इन हवाईअड्डों पर यात्री भार में कमी आएगी।

 

दिल्ली एयरपोर्ट के terminal-1 के विस्तार का काम इसी वर्ष होगा पूरा

आगे नागरिक विमानन सचिव ने यह भी कहा कि राजधानी दिल्ली के टर्मिनल-1 (terminal-1) के विस्तार का काम इस साल अगस्त-सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि टर्मिनल 1 का विस्तार किया जाएगा और दिल्ली हवाईअड्डे पर सभी तीन टर्मिनल सामूहिक रूप से प्रति वर्ष 100 मिलियन यात्रियों को संभालेंगे। राजीव बंसल ने आगे कहा कि चौथा रनवे अगस्त तक चालू हो जाएगा, जिससे हवाई यातायात में 500 की बढ़ोतरी होगी।